Xiaomi Redmi 8 और Realme Narzo 10A में कौन है दमदार? कीमत है इतनी कम

रियलमी ने नार्जो सीरीज के कई स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च किए हैं। हाल ही में Narzo 10A और Narzo 10 स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। कंपनी इन स्मार्टफोन्स...

Update:2020-05-13 11:13 IST

नई दिल्ली: रियलमी ने नार्जो सीरीज के कई स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च किए हैं। हाल ही में Narzo 10A और Narzo 10 स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। कंपनी इन स्मार्टफोन्स को अफॉर्डेबल गेमिंग बता रही है। Narzo 10A सस्ता है, इसकी कीमत 8,499 रुपये है। वहीं 10A स्मार्टफोन में मीडियाटेक Helio G70 प्रोसेसर है और यह स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस का वादा करता है।

ये भी पढ़ें: आर्थिक पैकेज से शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी बढ़त

10A स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi 8 से होगा। Redmi 8 का प्राइस टैग भी करीब इतना ही है। इन दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस की तुलना करते हैं और जानकारी लेते हैं कि कौन सा स्मार्टफोन ज्यादा दमदार है।

ये भी पढ़ें: इस बार नहीं पड़ेगी ज्यादा गर्मी, IMD ने बताया- क्यों ऐसा रहेगा मौसम

डिस्प्ले और प्रोसेसर

रियलमी Narzo 10A स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। रेजॉलूशन 1600 x 720 पिक्सल है। वहीं, शाओमी Redmi 8 स्मार्टफोन में 6.22 इंच का डिस्प्ले है। रेजॉलूशन 1520 x 720 पिक्सल है। 10A में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Helio G70 प्रोसेसर है। Redmi 8 में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है।

ये भी पढ़ें: जज्बे को सलाम: 9 महीने की गर्भवती नर्स कर रही कोरोना मरीजों का इलाज

स्टोरेज और ऑपरेटिंग

Realme Narzo 10A स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है। Redmi 8 ऐंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही है। 10A में 3GB की रैम दी गई है। Redmi 8 में 4GB की रैम दी गई है। 10A में 32GB का स्टोरेज है।Redmi 8 64GB का स्टोरेज है।

ये भी पढ़ें: जज्बे को सलाम: 9 महीने की गर्भवती नर्स कर रही कोरोना मरीजों का इलाज

कैमरा

10A फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में LED फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा है। 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 ही मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। Redmi 8 में सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। रियर में LED फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और सेकंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।

ये भी पढ़ें: कोरोनाः बीते 24 घंटे में 3525 नए मामले सामने आए, 122 मौतें, 1931 इलाज के बाद ठीक हुए

कीमत और बैटरी

इन दोनों ही स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। वहीं कीमत में 500 रुपये का अंतर है। रियलमी Narzo 10A स्मार्टफोन की कीमत 8,499 रुपये है, जबकि शाओमी के Redmi 8 की कीमत 8,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण 4 बजे देंगी आर्थिक पैकेज की जानकारी

Tags:    

Similar News