Renault का बम्पर ऑफर: कारों पर दे रहा खास ऑफर, जीरो अमाउंट पर बुकिंग

लॉकडाउन के दौरान जब सभी अपने-अपने घरों में कैद हैं, इस बीच रेनॉ (Renault) की कार पर खास ऑफर दिया जा रहा है। इस गाड़ियों की बुकिंग आप बिना पैसे दिए भी करा सकते हैं।;

Update:2020-04-14 13:59 IST
Renault का बम्पर ऑफर: कारों पर दे रहा खास ऑफर, जीरो अमाउंट पर बुकिंग

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान जब सभी अपने-अपने घरों में कैद हैं, इस बीच रेनॉ (Renault) की कार पर खास ऑफर दिया जा रहा है। इस गाड़ियों की बुकिंग आप बिना पैसे दिए भी करा सकते हैं। दरअसल, Renault अपनी कारें जैसे Duster, Triber और Kwid पर खास ऑफर दे रहा है। कंपनी इन खाड़ियों की बुकिंग के लिए ‘बुक ऑनलाइन पे लेटर’ की खास पेशकश लेकर आई है।

जीरो अमाउंट पर कर सकते हैं कारों की बुकिंग

यह ऑफर 30 अप्रैल 2020 तक के लिए वेलिड है। कंपनी के मुताबिक, ग्राहक घऱ बैठे हुए अपनी पसंदीदा कार की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। साथ ही आप इन कारों की बुकिंग आप बिना पैसे दिए यानि जीरो अमाउंट पर कर सकते हैं। ग्राहक घर बैठे-बैठे ही अपना पसंदीदा मॉडल, वेरिएंट और कलर चुन सकते हैं। ग्राहक इन कारों की बुकिंग Renault की ऑफिशिल वेबसाइट पर ‘बुक योर रेनॉ’ सेगमेंट में कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बम्पर भर्तियां: इन विभागों ने मांगे आवेदन, जाने कैसे कर सकते हैं अप्लाई

इस ऑप्शन पर मिलेगा 2000 का कैशबैक

वहीं अगर ग्राहक 5 हजार रुपये के साथ कार की बुकिंग का ऑप्शन चुनता है तो भी कस्टमर को कार चुनने से लेकर डिटेल्स भरने तक का पूरा प्रोसेस करना होगा। इस विकल्प के साथ कंपनी 2 हजार रुपये तक के कैशबैक का ऑफर दे रही है।

कारों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए दो ऑप्शन्स

Renault की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, कारों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए कस्टमर को दो ऑप्शन्स दिए गए हैं। पहला जीरो अमाउंट पर बुकिंग और दूसरा 5 हजार रुपये के अमाउंट के साथ बुकिंग। अगर ग्राहक ने जीरो बुकिंग अमाउंट का ऑप्शन चुना तो उसे पसंदीदा रेनॉ कार, उसका वेरिएंट, कलर, स्टेट और शहर के आधार पर डीलर चुनकर अपनी डिटेल्स को जमा करना होगा। इसके बाद उसके पसंदीदा कार की बुकिंग हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: लाखों-करोड़ रुपये का झटका: 21 दिनों में लॉकडाउन से भारत को कितना हुआ नुकसान

Cashback के लिए नियम व शर्तें

जीरो बुकिंग अमाउंट विकल्प के साथ कैशबैक ऑफर उपलब्ध नहीं है।

यह ऑफर डीलर्स की ओर से है।

कैशबैक पाने के लिए रेनॉ कार की बुकिंग माई Renault ऐप या फिर Renault इंडिया की वेबसाइट www.renault.co.in से करनी होगी।

कैशबैक ऑफर के साथ व्हीकल की डिलीवरी बुकिंग की तारीख से 60 दिन के अंदर होगी।

यह भी पढ़ें: कोरोना वारियर्स ने फ़र्ज़ के खातिर टाली शादी, कहा- देश से जरूरी नहीं निजी मामले

Tags:    

Similar News