सस्ती बुलेट हुई लांच: अब बुलेट प्रेमियों का सपना होगा सच, यहां देखें दाम
कंपनी के सीईओ विनोद दासरी ने कहा था कि हम अपने प्रॉडक्ट रेंज को बढ़ाने और अपने ग्राहकों की पहुंच इन प्रॉडक्ट्स तक आसान बनाने के लिए आने वाले महीनों में नए मोटरसाइकिल वेरियंट पेश करेंगे। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दासरी ने जिस वेरियंट का उल्लेख किया है, वह कंपनी की लाइनअप में अब तक की सबसे सस्ती मोटरसाइकल होगी।;
नई दिल्ली: पिछले महीने बुलेट प्रेमियों के लिए जो खुशखबरी आयी थी। अब इस महीने ये रायल एनफील्ड कम्पनी सस्ती दामों में बुलेट की नई रेंज बाज़ार में उतार ही दिया । अधिक दाम होने के कारण बहुत से लोग इसको खरीद नहीं पा रहे थे । लेकिन अब रायल एनफील्ड के दामों में कमी और नई रेंज आ गयी है नहीं खरीद पा रहे हैं तो बुलेट बनाने वाली कम्पनी Royal Enfiled अब कम दाम वाली Bullet लाने की तैयारी में है।
ये भी देखें : जयाप्रदा ने आजम पर तो हसन ने शाह को लिया निशाने पर
कंपनी के सीईओ विनोद दासरी ने कहा था कि हम अपने प्रॉडक्ट रेंज को बढ़ाने और अपने ग्राहकों की पहुंच इन प्रॉडक्ट्स तक आसान बनाने के लिए आने वाले महीनों में नए मोटरसाइकिल वेरियंट पेश करेंगे। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दासरी ने जिस वेरियंट का उल्लेख किया है, वह कंपनी की लाइनअप में अब तक की सबसे सस्ती मोटरसाइकल होगी।
ये भी देखें : बुलेट से सस्ती जान! लालच में महिला के साथ कर डाला ये काम
अब होगा सपना सच...ये है नई कीमत
पिछले महीने रॉयल एनफील्ड ने बुलेट-350 और बुलेट 350 ईएस (Bullet 350 ES) का सस्ता वेरियंट लॉन्च करने के बाद अब पॉप्युलर बाइक क्लासिक 350 (Classic 350) का नया मॉडल लॉन्च किया है।
इस मॉडल का नाम रॉयल एनफील्ड 350 एस (Royal Enfield Classic 350 S) है। इस नई बाइक की बाज़ार में कीमत (Price) 1.45 लाख रुपये है। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की नई क्लासिक 350 एस बाइक दो कलर- प्योर ब्लैक और मर्करी सिल्वर में उपलब्ध है।
ये भी देखें : Birthday Special: घोटालेबाज चिदंबरम से जुड़े कानूनी विवादों के इतिहास
कैसे कम हुई रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की कीमतों में
इसका दाम स्टैंडर्ड क्लासिक 350 से करीब 9 हजार रुपये कम है। कीमत कम रखने के लिए कंपनी ने इसमें सिंगल चैनल एबीएस दिया है, जबकि स्टैंडर्ड क्लासिक 350 में ड्यूल-चैनल एबीएस (Dual Channel ABS) है। इसके अलावा कॉस्ट कटिंग के लिए कंपनी ने नई Classic 350 S में कई और बदलाव किए हैं। कीमत कम रखने के लिए इस बाइक में वील्ज और इंजन ब्लॉक को ब्लैक कलर में दिया गया है, जबकि स्टैंडर्ड क्लासिक 350 में इन जगहों पर क्रोम फिनिश है।
जबकि इंजन में नहीं है कोई बदलाव
नई क्लासिक 350 एस में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें स्टैंडर्ड क्लासिक 350 वाला 346cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 19.8hp का पावर और 28Nm टॉर्क जनरेट करता है।
ये भी देखें : मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर पर लगी प्रदर्शनी
अभी सिर्फ तमिलनाडु और केरल में उपलब्ध है
नई क्लासिक 350 एस अभी सिर्फ तमिलनाडु और केरल में उपलब्ध है। देश भर में इसकी बिक्री कब से शुरू होगी, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
[playlist data-type="video" ids="424827"]
जल्द ही बाकी शहरों में भी होगी उपलब्ध
हालांकि, कंपनी पहले कह चुकी है कि वह अपनी बाइक्स का किफायती वेरियंट लाएगी, जो ज्यादा लोगों की पहुंच में होंगी। इससे माना जा रहा है जल्द यह बाइक देश भर में उपलब्ध होगी।