भारत में लाॅन्च हुआ 6000mAh बैटरी वाला ये दमदार स्मार्टफोन, जानिए कीमत
Tecno POVA स्मार्टफोन शुक्रवार को भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया। इस फोन के 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये और 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है।
नई दिल्ली: Tecno POVA स्मार्टफोन शुक्रवार को भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया। इस फोन के 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये और 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की सेल 11 दिसंबर दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
ये भी पढ़ें: Micromax IN 1b: स्मार्टफोन की रिलीज डेट हुई तय, इस दिन किया जायेगा लॉन्च
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Tecno POVA के खासियत की बात करें तो इसमें 720x1640 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। साथ ही ड्यूल नैनो सिम और 90.4 प्रतिशत के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड HiOS 7.0 दिया गया है।
प्रोसेसर
वहीं अगर प्रोसेसर की बात करें तो Tecno POVA में आपको ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 SoC प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक दो मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। इसके अलावा यहां एक डेडिकेटेड AI लेंस भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। यह कैमरा एआई सेल्फी कैमरा, एआई ब्यूटी, नाइट पोर्ट्रेट, एआई एचडीआर, वाइड सेल्फी जैसे कई और शानदार फीचर के साथ आता है।
ये भी पढ़ें:Axon 20 5G: दुनिया का पहले ऐसा सेल्फी कैमरा, फोन में हैं दमदार फीचर्स, ऐसे मगाएं
128GB तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन वाले इस स्मार्टफोन में आपको माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है। इसमें 256GB तक के माइक्रो एसडी कार्ड को लगाया जा सकता है। साथ ही इसमें 6000mAh की बैटरी लगी है, जो 18 वॉट के ड्यूल IC फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/एजीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।