खत्म पेट्रोल-डीजल की टेंशन, आ गई कम माइलेज वाली 'सस्ती' कारें
आये दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ती रहती हैं। ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने की पसोच रहे हैं, तो मौजूदा स्थिति को देखते हुए CNG से चलने वाली कार बेस्ट ऑप्शन रहेगी।;
नई दिल्ली: आये दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ती रहती हैं। ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो मौजूदा स्थिति को देखते हुए CNG से चलने वाली कार बेस्ट ऑप्शन रहेगी। इन दिनों बाजार में कई स्टाइलिश सीएनजी कारें मौजूद हैं। तो चलिए सबसे सस्ती सीएनजी कारों के बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़ें: चली ताबड़तोड़ गोलियां: बदमाशों से हुई मुठभेड़, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
MPV Ertiga
सबसे पहले बात करते हैं Maruti Suzuki की सबसे लोकप्रिय MPV Ertiga की। बता दें कि अर्टिगा CNG के विकल्प के साथ आती है। अर्टिगा के सिर्फ एक वेरिएंट में सीएनजी का विकल्प उपल्बध है। इस कार की कीमत 8.95 लाख रुपये है। Ertiga CNG 26.08 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।
मारुति ऑल्टो
अब बात करते हैं मारुति ऑल्टो की। मारुति ऑल्टो देश में सबसे सस्ती सीएनजी कार है। इसमें 796cc का इंजन है, जो सीएनजी मोड में 41 PS की पावर और 60 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ऑल्टो सीएनजी की शुरुआती कीमत 4.33 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें: Samsung का नया अवतार: लॉन्च हुआ शानदार 5G लैपटॉप, फीचर्स हैं बेहद कमाल
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
मारुति सुजुकी ने हाल में एस-प्रेसो का सीएनजी मॉडल लॉन्च किया है। इसमें 998cc का इंजन है, जो 60 PS की पावर और 78 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। एस-प्रेसो सीएनजी मॉडल की शुरुआती कीमत 4.84 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें: मॉनसून सत्र: अब पूछे जा सकेंगे अतारांकित प्रश्न, लिखित मिलेगा जवाब
मारुति सुजुकी वैगनआर
वहीं मारुति सुजुकी वैगनआर की बात करें तो ये भी सीएनजीके लिए अच्छा ऑप्शन है। इसमें भी 60 PS पावर और 78 Nm टॉर्क वाला 998cc इंजन दिया गया है। वैगनआर सीएनजी की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये है। वैगनआर सीएनजी का माइलेज 33.54 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
ये भी पढ़ें: ‘बाहुबली’ से भिड़ेंगे सैफ: ऐसा होगा खूंखार अवतार, देखें Adipurush का धांसू पोस्टर
ये भी पढ़ें: मॉनसून सत्र: अब पूछे जा सकेंगे अतारांकित प्रश्न, लिखित मिलेगा जवाब