Twitter का नया फीचर, इन भाषाओं में हुआ लाॅन्च, ऐसे करें इस्तेमाल

सोशल मीडिया पर इन दिनों कई ऐप पर नए-नए फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। वही ट्विटर यूजर के लिए भी नए फीचर आए हैं । हाल ही में ट्विटर ने भारत में टॉपिक्स (Topics) फीचर को लॉन्च किया है।

Update: 2020-10-30 05:02 GMT
twitter लाया नया फीचर, दो भाषाओं में में हुआ लॉन्च, ऐसे करें यूज

सोशल मीडिया पर इन दिनों कई ऐप पर नए नए फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। वही ट्विटर यूजर के लिए भी नए फीचर आए हैं ।हाल ही में ट्विटर ने भारत में टॉपिक्स (Topics)फीचर को लॉन्च किया है। यह फीचर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में है।

टॉपिक्स फीचर

इस नए Topics फीचर के ज़रिए भारतीय यूजर उन टॉपिक्स को फ़ॉलो कर सकते हैं जिसमें उनकी रूचि हो। टॉपिक्स को फ़ॉलो करने के बाद आपको इसी से रीलेटेड कंटेंट दिखेंगी। बता दें, कि इस बात की जानकारी ट्विटर इंडिया ने खुद दी हैं। ट्विटर इंडिया ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ''टॉपिक्‍स लोगों को उनकी रुचि के विशिष्ट विषयों को फालो करने की अनुमति देते हैं, जिससे वे इन विषयों पर अपनी टाइमलाइन पर अधिक सामग्री देख सकते हैं। भारत के लिए हिंदी टॉपिक्‍स में शामिल हैं कविता। आइए आज हम एक साथ मिलकर कुछ खूबसूरत कविताओं के साथ इस खुशी का जश्न मनाएं।''

ये भी पढ़ें…कोरोना को मात देगा यूपीः नये संक्रमित कम, लखनऊ में ज्यादा

फ़ोन पर ऐसे करें Twitter Topic फॉलो..

-ट्विटर ऐप में आप को बाईं ओर तीन लाइन वाला एक आइकॉन दिखेगा। जिसके आपको क्लिक करना है।

-उसके बाद टॉपिक पर क्लिक करें।

-फिर आपको सजेस्टेड टॉपिक्स दिखेगी।

-जिसे आप फॉलो कर सकते हैं।

-More Topics पर क्लिक करते ही टॉपिक्स और सबटॉपिक्स की सारी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।

-अगर आप इसे नहीं देखना चाहते तो उस टॉपिक को Unfollow भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें…खतरे में यातायातः मात्र 19 पुलिसकर्मी संभाल रहे, हो जाएं सावधान

वेबसाइट पर Twitter Topic करें फॉलो

-पहले ब्राउजर पर जाए और वहा ट्विटर खोलें। तीन लाइन वाला आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करें

-टॉपिक्स दिखेगा, उसपर क्लिक करें।

-जिसके बाद सजेस्टेड टॉपिक्स दिखेगा।

-उसे फॉलो करें।

-More Topics पर क्लिक करने पर टॉपिक्स और सबटॉपिक्स की लिस्ट आ जाएगी।

ये भी पढ़ें…व्यापारी नेता निकला भूमाफियाः जमीन कब्जा करना पड़ा भारी, हुआ ये अंजाम

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Tags:    

Similar News