भारत में LG लाॅन्च करने जा रहा ये दो दमदार स्मार्टफोन, जानिए इनकी खासियत

टिप्स्टर मुकुल शर्मा के ट्वीट के मुताबिक, मॉडल नंबर वाले LM-K420EMW और LM-K520EMW वाले दो एलजी फोन्स को इंडियन BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।;

Update:2020-12-06 12:53 IST
भारत में LG लाॅन्च करने जा रहा ये दो दमदार स्मार्टफोन, जानिए इनकी खासियत (PC: social media)

नई दिल्ली: साउथ कोरिया की जानी-मानी कंपनी LG K42 और LG K52 मोबाइल लॉन्च हो चुका है। ऐसा बताया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही भारत में दोनों नए एलजी फोन्स लॉन्च करेगी। एलजी के42 को पहले ही सेंट्रल अमेरिका में लॉन्च किया जा चुका है जबकि एली के52 यूरोप में एंट्री कर चुका है।

ये भी पढ़ें:फ़िल्म सिटी के ऐलान से प्रभावित मशहूर फ़िल्म निर्माता प्रकाश झा ने की सीएम योगी से मुलाक़ात

टिप्स्टर मुकुल शर्मा के ट्वीट के मुताबिक, मॉडल नंबर वाले LM-K420EMW और LM-K520EMW वाले दो एलजी फोन्स को इंडियन BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। मॉडल नंबर LM-K420EMW को एलजी के42 जबकि मॉडल नंबर LM-K520EMW को एलजी के52 कहा जा रहा है। इन दोनों फोन्स को पहले ही दूसरे मार्केट्स में लॉन्च किया जा चुका है, जिस वजह से स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पहले से है।

LG K42: स्पेसिफिकेशन्स

LG के 42 ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड LG UX ओएस पर चलता है। मोबाइल में 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले है जिसमें एक होल-पंच है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। और तो और स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

LG K52: स्पेसिफिकेशन्स

LG के 52 में 6.6 इंच एचडी+ फुलविजन डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6765 हीलियो पी35 प्रोसेसर व 4 GB रैम है। मोबाइल में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ा सकते है।

ये भी पढ़ें:इजरायल के इस शख्स को मारकर ईरान ने अपने वैज्ञानिक की हत्या का लिया बदला

स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंस Qualcomm Snapdragon 662

डिस्प्ले 6.5 inches (16.51 cm)

स्टोरेज 64 GB

कैमरा 64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP

बैटरी 5000 mAh

रैम 4 GB, 4 GB

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News