Vivo ने कम कीमत में लॉन्च किया Y20 (2021), जानिए दमदार फोन की खासियत

इस स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो, ये Y12s से काफी मिलता-जुलता है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके साथ ही वीवो वाय 20 (2021) में पावरफुल बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा हैंडसेट में कुल चार कैमरे दिए गए हैं।

Update:2020-12-30 12:08 IST
Vivo ने लॉन्च किया Y20 (2021), जानें कम बजट वाले दमदार फोन की खासियत

नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y20 (2021) को लॉन्च किया है। Vivo कंपनी ने इस फोन को मलेशिया में पेश किया है, जहां इसकी कीमत 599RM (करीब 11 हजार रुपये) रखी गई है। इस स्मार्टफोन को बाकी बाज़ारों में कब तक लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इस स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो, ये Y12s से काफी मिलता-जुलता है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके साथ ही वीवो वाय 20 (2021) में पावरफुल बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा हैंडसेट में कुल चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें बड़ा स्क्रीन अस्पेक्ट रेशियो, 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सिस्टम और 5000mAh जैसी बड़ी बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में...

ये भी पढ़ें: jio दे रहा हैं जबरदस्त ऑफर ,150 रुपये से भी कम के रिचार्ज में कई फायदे

(Photo- Social Media)

फीचर

Vivo =के इस नए स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 720x1600 पिक्सल का रेजोलूशन दिया गया है। फोन डिस्प्ले का अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. ये फोन 4 जीबी के साथ आता है। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो इसमें प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग के लिए कंपनी ने एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड FunTouch OS दिया है। साथ ही ये फोन को दो कलर ऑप्शन Dawn White और Nebula Blue में उपलब्ध है।

ट्रिपल कैमरा

इस स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का बोके कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 2020 के धांसू मोबाइल: यूजर्स की रही ये पहली पसंद, ऐसे गजब के फीचर

Tags:    

Similar News