जोर का झटका! वोडाफोन-आइडिया ने इतने मंहगे किए अपने प्लान्स
वोडाफोन ने नए रिचार्ज प्लान को कई कैटेगरी में कम्बो पैक, अनलिमिटेड पैक्स, (28 दिन वैलिडिटी) अनलिमिटेड पैक्स (84 दिन वैलिडिटी), अनलिमिटेड सालाना पैक्स, (365 दिन वैलिडिटी) प्लान पेश किया है, तो आइए जानते हैं प्लान...
नई दिल्ली: वोडाफोन-आइडिया अपने उपभोक्ताओं को झटका दिया है। कंपनी ने अपने सेवाओं की दरें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने प्रीपेड यूजर्स के लिए दो दिन, 28 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैधता वाले नए प्लान की घोषणा की। इन प्लान्स को देखा जाय तो पहले की तुलना में ये करीब 42 प्रतिशत तक महंगे हैं।
ये भी पढ़ें—क्या भारत में बंद होने जा रहा Vodafone-Idea! कंपनी ने दिया ये बयान
वोडाफोन ने बताया कि यह नई कीमत मंगलवार 3 दिसंबर से लागू होंगी। जानकारी के मुताबिक कंपनी का सबसे सस्ता प्लान अब 49 रुपये का होगा। ग्राहकों को वोडाफोन के 49 रुपये के प्लान में 38 रुपये का टॉकटॉइम दिया जाएगा। इस प्लान इंटरनेट डेटा के तौर पर उन्हें 100MB डेटा मिलेगा।
नए प्लान की लिस्ट
वोडाफोन ने नए रिचार्ज प्लान को कई कैटेगरी में कम्बो पैक, अनलिमिटेड पैक्स, (28 दिन वैलिडिटी) अनलिमिटेड पैक्स (84 दिन वैलिडिटी), अनलिमिटेड सालाना पैक्स, (365 दिन वैलिडिटी) प्लान पेश किया है, तो आइए जानते हैं प्लान...
ये भी पढ़ें—Jio-Vodafone-Airtel: जानिए 200 से कम में किसका है सबसे बेस्ट प्लान
कम्बो बाउचर: जानकारी के मुताबिक, कंपनी के 49 रुपये के प्लान में 38 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। ग्राहकों को इसमें 100MB डेटा दिया जाएगा। वहीं 79 रुपये के प्लान में 64 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की रखी गई है। ग्राहकों को इसमें 200MB डेटा दिया जाएगा।
अनलिमिटेड पैक्स (28 दिन वैलिडिटी):
149 रुपये का प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए FUP के तहत 1000 मिनट मिलेगा)। प्लान में 2GB डेटा, 300 SMS भी दिया जाएगा।
249 रुपये का प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए FUP के तहत 1000 मिनट मिलेगा)। प्लान में 1.5GB डेटा, 300 SMS भी दिया जाएगा।
299 रुपये का प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए FUP के तहत 1000 मिनट मिलेगा)। प्लान में 2GB डेटा, 100 SMS भी दिया जाएगा।
1499 रुपये का प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए FUP के तहत 12000 मिनट मिलेगा)। प्लान में 24GB डेटा, 3600 SMS भी दिया जाएगा। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। बाकी के प्लान की पूरी जानकारी उपर दी गई फोटो में देखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें—Vodafone का 9 और 21 रुपये का प्लान: अनलिमिटेड कॉल के साथ मिलेंगे ये फायदे