WhatsApp में आया नया फीचर, ऐसे पढ़ें डिलीट मैसेज, जान लें ये ट्रिक
WhatsApp आए दिन अपने यूजर के लिए कई नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है। WhatsApp इस महीने की शुरुआत में अपने प्लेटफॉर्म पर Disappearing Message फीचर लेकर आया था। इस फीचर से आपके WhatsApp से मैसेज डिलीट हो जाता है।;
WhatsApp आए दिन अपने यूजर के लिए कई नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमे WhatsApp पर आए कई यूजफुल फीचर के बारे में जानकारी ही नहीं होती। WhatsApp इस महीने की शुरुआत में अपने प्लेटफॉर्म पर Disappearing Message फीचर लेकर आया था। इस फीचर से आपके WhatsApp से मैसेज डिलीट हो जाता है। इसकी मदद से यूजर एक निश्चित समय में भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते है।
Disappearing Message ऐसे करता है काम
अगर आप 7 दिन तक मैसेज नहीं खोलते हैं तो वो मैसेज खुद गायब हो जाएगा। लेकिन एक तरीके से आप अपने मैसेज चेक कर सकते है। अगर आपने नोटिफिकेशन पैनल क्लियर नहीं किया है तो आप वहां से मैसेज चेक कर सकेंगे। अगर आप किसी Disappearing मैसेज को quote करके जवाब देते हैं तो वो 7 दिन बाद भी आपके चैट में नज़र आएगा। साथ ही अगर आपने किसी ऐसे यूजर को Disappearing मैसेज फोर्वोर्ड किया है तो वो मैसेज उनके पास से गायब नहीं होगा। अगर उस यूजर का Disappearing मैसेज ऑफ होगा तभी ऐसा हो सकता है।
ऐसे रीड करें डीलीट मैसेज
लेकिन कई बार हमें डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़ना होता है। जिसके लिए हम ये ट्रिक अपना सकते हैं. वैसे हो WhatsApp में ऐसा कोई फीचर मौजूद नहीं है जिससे आप डीलीट हुए मैसेज को पढ सके। लेकिन इस ट्रिक की मदद से आप डीलीट किए गए मैसेज को पढ़ सकते हैं...
-सबसे पहले थर्ड पार्टी ऐप्लीकेशन WhatsRemoved + को डाउनलोड करें।
-फ़ोन पर ऐप इंस्टोल हो जाने पर ओपन करें। दिए गए शर्तों को सहमति दें।
ये भी पढ़ें…Chhath Pooja: आज डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, ऐसे शुरू हुई ये परंपरा
-जिसके बाद आपको फोन के नोटिफिकेशन का एक्सेस देना होगा।
- yes ऑप्शन क्लिक करने के बाद ऐप्सीकेशन को सिलेक्ट करें जिनके नोटिफिकेशन से बचाना चाहते हैं।
-डीलीट हुए मैसेज को पढ़ने के लिए केवल व्हाट्सऐप मैसेज को इनेबल करें, फिर कंटिन्यू क्लिक करें।
इसके अलावा दूसरे ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे जिसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि शामिल हैं..
-जिस फाइल को सेव करना है उसे सिलेक्ट करें।
ये भी पढ़ें…चार दिन तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश और बर्फबारी! पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड
-उसके बाद एक पेज पर आ जाएंगे जगह डीलीट हुए मैसेज दिखेंगे।
-आपको स्क्रीन के टॉप पर डिटेक्टेड ऑप्शन के पास व्हाट्सऐप ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इन सेटिंग्स को इनेबल करने के बाद डिलीट हुए मैसेज पढ़ पाएंगे।
ये भी पढ़ें…छठ पूजा के दिन भयानक हादसा: कांपा पूरा देश, चारों तरफ बिछ गईं लाशें ही लाशें
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।