Phoenix Club - वेरा फूड्स द्वारा जरूरत मंदों में निशुल्क खाद्य वितरण

Phoenix Club: फिनिक्स क्लब द्वारा सुंदरपुर बस्ती, सलारपुर रोड, अमीन रोड, रेलवे रोड एवं कई क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को बेकसबियर ब्रांड के ब्रेड, कुलचे, पाव एवं बंद वितरित किये।

Newstrack :  Network
Update:2022-10-13 18:44 IST

Phoenix Club 

Phoenix Club: सामाजिक संस्था फिनिक्स क्लब एवं एवं वेरा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ने आज शहर के अलग क्षेत्रों में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। फिनिक्स क्लब के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने इस अवसर पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया, "वेरा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कुरुक्षेत्र और फिनिक्स क्लब द्वारा संयुक्त तत्वावधान में सुंदरपुर बस्ती, सलारपुर रोड, अमीन रोड, रेलवे रोड एवं अन्य कई क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को बेकसबियर ब्रांड के ब्रेड, कुलचे, पाव एवं बंद वितरित किये।"

श्री अग्रवाल ने मीडिया को बताया, कि "त्योहारों के इस मौसम में जरूरतमंद लोग रोजमर्रा की वस्तुओं और त्योहारों से सम्बंधित वस्तुओं के दोहरे खर्च के तले दब जाते हैं। अतः हमने वेरा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर निःशुल्क खाद्य वितरण की मुहिम चला रखी है और इसे हम दीपावली तक जारी रखेंगे।"


इस मौके पर फिनिक्स क्लब के प्रोजेक्ट निदेशक राजेश पोपली, तरुण ढींगरा, सचिव नरेश सिंगला, कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश वधवा, विजेश ऐलावादी, गुरसेवक सिंह, डॉ. जे.पी. केसरी एवं सतपाल खुराना इत्यादि मौजूद रहे। वेरा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से उसके वरिष्ट सदस्यों ने भी इस मुहिम में हिस्सा लिया।

वेरा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, कुरुक्षेत्र स्थित एक फ़ूड टेक कम्पनी है। वेरा फूड्स निकुंज अग्रवाल के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रही फ़ूड टेक कम्पनी है। जिसके बेकरी उत्पाद बेकसबियर ब्रांड के नाम से हरियाणा और पंजाब में अपनी जगह बना रहे हैं। बेकसबियर ब्रांड अप ने 17 उत्पादों के साथ चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, अम्बाला एवं कुरुक्षेत्र में पहुँच चुका है। जल्द ही ये उत्पाद हरियाणा पंजाब के सभी प्रमुख शहरों में उपलब्ध होंगे।

Tags:    

Similar News