अब हरियाणा में कांग्रेस विधायकों ने खोला मोर्चा, शैलजा की जगह हुड्डा को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग
Haryana Politics: कांग्रेस के 19 विधायक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर कुमारी शैलजा को हटाकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ताजपोशी की मांग कर रहे हैं।;
सोनिया गांधी-राहुल गांधी (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Haryana Politics: राजस्थान और पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी आंतरिक कलह कांग्रेस हाईकमान (Congress High Command) के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है। हरियाणा के 19 विधायकों ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। ये विधायक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (Congress State President) पद पर कुमारी शैलजा (Selja Kumari) को हटाकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) की ताजपोशी की मांग कर रहे हैं।
विधायकों की मांग है कि इस बाबत जल्द से जल्द कदम उठाया जाना चाहिए। हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) की ताजपोशी की मांग को लेकर इन विधायकों ने दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल (Vivek Bansal) से मुलाकात की है और हाईकमान तक विधायकों की मांग पहुंचाने का अनुरोध किया है।
कांग्रेस विधायकों के खुलकर अपनी मांग को लेकर सामने आने के बाद माना जा रहा है कि अब हरियाणा में शुरू हुई आंतरिक कलह (Internal Strife) को शांत करना हाईकमान के लिए आसान काम नहीं होगा। हालांकि पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा (Selja Kumari) का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि 19 विधायकों ने मेरे खिलाफ प्रदेश प्रभारी से मुलाकात की है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)
हुड्डा की ताजपोशी से पार्टी होगी मजबूत
हरियाणा कांग्रेस के एक वर्ग में पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के खिलाफ असंतोष व्याप्त है और अब यह कांग्रेसी विधायकों की बगावत के रूप में सामने आया है। ये सभी विधायक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक बताए जाते हैं। इन विधायकों ने दिल्ली में हरियाणा के प्रभारी विवेक बंसल के साथ बैठक करके अपनी बात रखी है।
इन विधायकों का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष पद पर जल्द से जल्द भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नियुक्त किया जाना चाहिए। पार्टी विधायकों ने शिकायत की है कि हालत यह है कि पिछले कई वर्षों से पार्टी के जिलाध्यक्षों तक की नियुक्ति नहीं की गई। उनका कहना था कि हुड्डा को प्रदेश अध्यक्ष (State President) बनाने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और पार्टी राज्य में भाजपा और अन्य सियासी दलों को चुनौती देने में सक्षम होगी।
प्रदेश प्रभारी ने बैठक को दिया दूसरा रूप
पार्टी विधायकों के साथ मीटिंग के बाद पवन बंसल ने विधायकों के असंतोष को दूसरा रूप देने की कोशिश की। उनका कहना था कि कोरोना महामारी के कारण काफी दिनों से विधायकों से मुलाकात नहीं हुई थी।
ऐसे में राज्य के सियासी हालात की जानकारी लेने के लिए विधायकों को दिल्ली बुलाया गया था। इसके साथ ही पंचायत चुनावों को लेकर भी विधायकों से चर्चा करनी थी। उनका कहना था कि पार्टी की प्रदेश इकाई में किसी भी प्रकार का असंतोष या कलह जैसी स्थिति नहीं है।
तत्काल नेतृत्व परिवर्तन करने की मांग
दूसरी ओर बंसल के साथ बैठक में हिस्सा लेने वाले कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस में तत्काल नेतृत्व परिवर्तन किया जाना चाहिए। बैठक में विधायकों की ओर से यह बात स्पष्ट तौर पर कही गई है कि पार्टी को एक मजबूत नेतृत्व की जरूरत है जो सियासी समीकरणों के हिसाब से पार्टी को मजबूती प्रदान कर सके।
उन्होंने कहा कि विधायकों की ओर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम रखा गया है ताकि वे हरियाणा में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए अहम भूमिका निभा सकें। उनका कहना था कि बंसल से मुलाकात करने के लिए और ज्यादा विधायक दिल्ली आने वाले थे, लेकिन कुछ व्यस्तताओं के चलते कुछ विधायक दिल्ली नहीं आ सके। हालांकि कई अन्य विधायकों की भी ऐसी ही राय है। हरियाणा में कांग्रेस के 31 विधायक हैं और इनमें से 19 विधायकों ने दिल्ली जाकर बंसल के साथ बैठक की है।
कुमारी शैलजा (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
कुमारी शैलजा ने किया समर्थन का दावा
दूसरी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि विधायकों को राज्य के प्रभारी से मुलाकात करने का पूरा हक है। उन्होंने कहा कि जो भी विधायक पार्टी के प्रदेश प्रभारी से मुलाकात करना चाहें, वे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विधायकों के प्रदेश प्रभारी पवन बंसल के साथ से मुलाकात करने में मुझे किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता नहीं दिखती।
उन्होंने कहा कि बंसल की ओर से भी स्पष्ट कर दिया गया है कि बैठक में किस मुद्दे पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि पार्टी के 19 विधायकों ने मुझे पद से हटाने की मांग को लेकर प्रदेश प्रभारी से मुलाकात नहीं की है।
उन्होंने कहा कि मामले को बेवजह तूल देने की कोशिश की जा रही है और किसी भी विधायक की ओर से इस बाबत कोई बयान नहीं जारी किया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य में कांग्रेस के हर वर्ग का समर्थन होने का भी दावा किया।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।