Gold Man नीरज चोपड़ा के दादा ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, कहा- सरकार सुने उनकी बात
Panipat News: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा के दादा ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए।
Panipat News: टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हरियाणा का ये छोरा अब सभी भारतीयों के दिल में घर कर चुका है। नीरज की वतन वापसी होने के बाद अलग अलग जगहों से लोग इनसे मिलने पहुंच रहे हैं और जीत की बधाई दे रहे हैं। इस बीच बुधवार को तमाम जिलों के किसान भी उन्हें बधाई देने पहुंचे।
भारतीय किसान यूनियन पानीपत के जिलाध्यक्ष सोनू मापुलर ने नीरज की तारीफ में कहा कि सभी घर में नीरज चोपड़ा जैसी ही बच्चा होना चाहिए। साथ ही देश के युवाओं को इनसे सीख लेनी चाहिए और देश का नाम रोशन करना चाहिए। सोनू मापुलर यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि किसान का बेटा बॉर्डर पर देश की रक्षा भी करता है और खेलों में भी देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
नीरज के दादा ने कही ये बात
वहीं इस मौके पर नीरज चोपड़ा के दादा धर्म सिंह ने कहा कि जो किसान नेता उन्हें सम्मानित करने के लिए आए हैं, उनका स्वागत करता हूं और उन्हें इस बात की बेहद खुशी है। धर्म सिंह ने कहा कि मैं भी किसान परिवार से ताल्लुक रखता हूं और मैं चाहता हूं कि सरकार किसानों की बात सुने। दरअसल, धर्म सिंह किसान आंदोलन के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए।
किसान आंदोलन का करते हैं समर्थन
इसके साथ नीरज चोपड़ा के दादा ने यह भी कहा कि वो किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं और किसानों के साथी हैं। उन्होंने राजनीति में कदम रखने के बारे में कहा कि वो राजनीति की दुनिया में नहीं आना चाहते हैं और ना ही नीरज चोपड़ा को किसान आंदोलन में लेकर जाएंगे, क्योंकि वह देश के जवान हैं और आर्मी में कार्यरत हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।