Haryana: पहलवान बजरंग पुनिया को NADA ने अस्थायी रूप से किया निलंबित, डोप सैंपल नहीं देने के आरोप
Wrestler Bajrang Punia: नाडा ने पहलवान बजरंग पुनिया को अनिश्चित समय के लिए निलंबित कर दिया है। नाडा के अनुसार, पहलवान पुनिया चयन ट्रायल के लिए अपना सैंपल देने में विफल रहे थे।
Wrestler Bajrang Punia: राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने देश के चर्चित पहलवान बजरंग पुनिया को अनिश्चित समय के लिए निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से बजरंग के पेरिस ओलंपिक में खेलने के सपने अब संकट के बादल छाने लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहलवान बजरंग पुनिया बीते 10 मार्च को सोनीपत में हुए चयन ट्रायल के लिए अपना सैंपल देने में विफल रहे, जिसके बाद नाडा ने उन्हें भविष्य के किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने से निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
बजरंग ने डोप कलेक्शन किट एक्सपायर होने का आरोप लगाया
निलंबन के बाद अब यह बात सामने आ रही है कि टोक्यो ओलंपिक में देश को कांस्य पदक दिलाने वाले पहलवान बजरंग पुनिया को इस महीने के अंत में होने वाले चयन ट्रायल में भाग लेने से रोक दिए जाने की संभावना है। 65 किग्रा वर्ग में अभी तक किसी भी भारतीय ने ओलंपिक कोटा नहीं जीता है। निलंबन पत्र वर्ल्ड यूनाइटेड रेसलिंग द्वारा मान्यता प्राप्त डब्ल्यूएफआई की भंग हो चुकी तदर्थ समिति को भेजा गया था। वहीं, दूसरी तरफ बजरंग पूनिया ने कुछ महीने पहले एक वीडियो जारी कर डोप कलेक्शन किट के एक्सपायर होने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया कि नाडा अधिकारियों ने अभी तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया है।
बजरंग को 7 मई तक लिखित स्पष्टीकरण पेश करना था
वहीं डीसीओ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अपने समर्थकों से घिरे पहलवान बजरंग पुनिया ने लगातार अपना बयान दोहराया और डोप सैंपल देने से इनकार किया और साथ ही कार्यक्रम स्थल से चले गए। इसके लिए बजरंग पुनिया से सहायक दस्तावेज और मूत्र का नमूना जमा करने से इनकार करने को लेकर 7 मई तक लिखित स्पष्टीकरण पेश करने के निर्देश दिए गए थे। पत्र में कहा गया है यदि आप परिणामों को स्वीकार करते हैं, तो अपील के अधिकार के अधीन, मामले को आगे की अनुशासनात्मक कार्यवाही के बिना हल किया जाएगा। यदि आप असहमत हैं, तो मामले को डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल को निर्णय के लिए भेजा जाएगा।