डर्मल फिलर्स शरीर को पहुंचाते हैं नुकसान, यहां जानें एक्सपर्ट्स की सलाह
Dermal Fillers Side Effects: बढ़ती हुई उम्र के साथ स्किन पर इसका असर देखने को मिलता है। स्किन को जवां बनाने के लिए डर्मल फिलर्स ट्रीटमेंट का सहारा लिया जा सकता है।
Dermal Fillers Side Effects : बढ़ती हुई उम्र का असर चेहरे पर सबसे पहले नजर आता है। बढ़ती उम्र के साथ शरीर में कोलेजन का स्तर कम होने लगता है जिसकी वजह से झुर्रियां और फाइन लाइन दिखाई देने लगती है। इस समय के समाधान के लिए महिलाएं कई तरह के ट्रीटमेंट लेती हैं और ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करती हैं। मार्केट में कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट किए जाते हैं जिनमें से एक डर्मल फिलर्स भी है। ये एक ऐसा ब्यूटी ट्रीटमेंट है जिसमें स्क्रीन में फिलर्स के जरिए भराव किया जाता है। इससे ढीली और सुकड़ी हुई त्वचा में कसाव आने लगता है। इस ट्रीटमेंट के बाद स्किन काफी ग्लोइंग खूबसूरत नजर आने लगती है।
डर्मल फिलर्स इन दिनों एक चर्चित ट्रीटमेंट बन गया है। महिलाएं इसे काफी ज्यादा करवा रही हैं। ना सिर्फ आम महिलाएं बल्कि सेलेब्स भी यह ट्रीटमेंट लेना पसंद कर रहे हैं। इस ट्रीटमेंट के जरिए बॉडी में हायल्यूरॉनिक एसिड का भराव किया जाता है। जिससे स्किन सुंदर नजर आती है। यह एक ऐसा स्किन ट्रीटमेंट है, जो बॉडी को कई तरह के नुकसान भी पहुंचाता है। अगर आप इस ट्रीटमेंट को करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसके कुछ नुकसान जान लेना चाहिए। चलिए स्किन स्पेशलिस्ट डॉ अतिका अग्रवाल इस बारे में क्या कहती हैं। ये जान लेते हैं।
क्या है डर्मल फिलर्स
डर्मल फिलर्स एक ऐसा ट्रीटमेंट है जिसका इस्तेमाल स्किन को ब्यूटीफुल और यंग दिखाने के लिए किया जाता है। यह एक तरह के फिलर्स होते हैं जिन्हें इंजेक्शन के जरिए स्किन के नीचे पहुंचाया जाता है। ये फिलर्स सॉफ्ट टिश्यू फिलर्स के रूप में पहचाने जाते हैं। यह स्किन में वॉल्यूम और टाइटनेस लेकर आते हैं। इस ब्यूटी ट्रीटमेंट का असर चेहरे पर 6 महीने से 2 साल तक रहता है।
डर्मल फिलर्स से नुकसान
वैसे तो डर्मल फिलर्स का नुकसान न के बराबर होता है लेकिन अगर सही फिलर्स का इस्तेमाल न किया जाए तो यह नुकसानदायक हो सकता है। अगर प्लेसमेंट सही तरीके से ना किया जाए तो भी शरीर को नुकसान हो सकते हैं। इसकी वजह से आमतौर पर जो लक्षण नजर आते हैं वह ट्रीटमेंट एरिया के आसपास ही होते हैं।
दिखेंगे ये लक्षण
रेडनेस, सूजन, दर्द, चोट, खुजली रैशेज जैसी समस्या फिलर्स के इफेक्ट की वजह से सामने आती है। इसके अलावा इंजेक्शन साइट के माध्यम से भराव का रिसाव होना, इन्फेक्शन, एक जगह से दूसरी जगह भराव पहुंचना, रक्त वाहिकाओं को चोट पहुंचना, आंखों में रक्त प्रवाह का अवरुद्ध होना। ये सारी समस्याएं हो सकती है।