10 Lakh Jobs: जॉब की लगेगी बौछार, जानिये किन-किन मंत्रालयों में निकलेंगी नौकरियां,
10 Lakh Jobs: पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की रोजगार एजंसियों को अपनी क्षमता में बढ़ोतरी कर अगले 18 महीनों में 10 लाख सरकारी नौकरी देने का टारगेट दिया है।;
Govt Job News: 2014 में देश की सत्ता संभालने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जिन कुछ मुद्दों पर सबसे अधिक आलोचकों के निशाने पर रहे हैं, उनमें रोजगार का मुद्दा अहम है। मोदी सरकार (Modi Government) पर ये आरोप लगता रहा है कि उनके सत्ता में आने के बाद से सरकारी क्षेत्र में रोजगार के मौके कम हुए हैं। अगर कोई सरकार नौकरी की वैकेंसी निकाली भी जाती है तो उसे वर्षों तक लटकाकर रखा जाता है। कुछ माह पूर्व रेलवे परीक्षा के अभ्यर्थियों द्वारा किया गया हिंसक प्रदर्शन नौजवानों में पनपे आक्रोश का एक उदाहरण है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 2024 के आम चुनाव में जाने से पहले इस अहम मुद्दे पर एक बड़ा कदम उठाया है।
पीएम मोदी (PM Modi) ने देश की रोजगार एजंसियों को अपनी क्षमता में बढ़ोतरी कर अगले 18 महीनों में 10 लाख सरकारी नौकरी देने का टारगेट दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी विभागों और मंत्रालयों में रिक्त पड़े पदों की समीक्षा करने के बाद फौरन उस पर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ करने को कहा है। उन्होंने मिशन मोड में इन भर्तियों को भरने का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार, सबसे अधिक भर्तियां रेलवे, डाक, राजस्व, रक्षा और गृह मंत्रालय में निकलने वाली हैं। संभव है कि इन मंत्रालयों में अगले माह ही भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाए।
केंद्र सरकार में खाली पड़े पद
साल 2020 में सरकार द्वारा संसद में पेश की गई एक रिपोर्ट बताती है कि केंद्र सरकार (Central Government) के अलग - अलग विभागों और मंत्रालयों में तकरीबन पौने नो लाख पद खाली पड़े हैं। केंद्र सरकार (Central Government) के दस्तावेजों के मुताबिक, सरकार के इन विभागों में चालीस लाख चार हजार पद सृजित हैं। जिसमें से 31,32,159 पद भरे हुए थे। संसद में सरकार द्वारा पेश एक और रिपोर्ट बताती है कि 2016-17 से लेकर 2020-21 के दौरान दो लाख चौदह हजार छह सौ एक कर्मचारियों को भर्ती किया गया था। रेलवे ने इस अवधि में सबसे अधिक दो लाख से अधिक लोगों की भर्तियां की थीं।
सबसे अधिक नौकरियों वाला मंत्रालय
भारत सरकार (Indian Government) में सबसे अधिक सरकारी नौकरियां देने वाला मंत्रालय अगर कोई है तो वो है केंद्रीय रेल मंत्रालय है। रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, यहां 15 लाख से अधिक पद स्वीकृत हैं। इस समय रेलवे में ढाई से पौन दो लाख तीन लाख पद रिक्त पड़े हैं। इस हिसाब से आने वाले दिनों में रेल मंत्रालय सबसे अधिक भर्तियां करेगी। इसी तरह रक्षा मंत्रालय में ढाई लाख के करीब पद खाली बताए जा रहे हैं। रक्षा के बाद गृह मंत्रालय का नंबर आता है, जहां सवा लाख पद रिक्त पड़े हुए हैं। वहां इसके बाद डाक विभाग और राजस्व विभाग का नंबर आता है, जहां क्रमशः एक लाख और 83 हजार पद खाली पड़े हुए हैं।
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के निर्देश के बाद देश में आने वाले दिनों में सरकारी नौकिरयों का पिटारा खुलना तय है। लंबे समय से सरकारी नौकरी पाने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है।