Pune Rape Case: बस में रेप करने वाला आरोपी दत्तात्रेय गाडे गिरफ्तार, पुलिस की 48 घंटे में बड़ी सफलता

Pune Rape Case: पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर 26 वर्षीय महिला के साथ हुए बलात्कार के मामले में महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।;

By :  Network
Update:2025-02-28 07:40 IST

Pune Rape Case

Pune Rape Case: पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर 26 वर्षीय महिला के साथ हुए बलात्कार के मामले में महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रेप केस के आरोपी दत्तात्रेय गाडे को पुणे जिले के शिरुर तहसील से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की मदद ली और आरोपी की जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की थी।

कैसे हुई गिरफ्तारी

गुरुवार रात लगभग डेढ़ बजे पुलिस को सूचना मिली कि गाडे एक व्यक्ति के घर रात का भोजन करने गया था। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे शिरुर के गुनात गांव से गिरफ्तार किया। पिछले दो दिनों से पुलिस की 13 विशेष टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं। पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि इस तलाशी अभियान में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, जो गन्ने के खेतों सहित अन्य संभावित ठिकानों की छानबीन कर रहे थे।

क्या है पूरा मामला?

मंगलवार सुबह 5.45 बजे पीड़िता स्वारगेट बस स्टैंड पर सतारा जिले के फलटण जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान आरोपी ने उसे झांसे में ले लिया और कहा कि सतारा के लिए बस दूसरी जगह खड़ी है। आरोपी ने महिला को एक खाली 'शिव शाही' एसी बस में बिठाया, जहां लाइटें बंद थीं। महिला ने पुलिस को बताया कि वह बस में चढ़ने में हिचकिचा रही थी, लेकिन आरोपी ने उसे भरोसा दिलाया कि यह सही बस है। इसके बाद उसने महिला का पीछा किया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

37 वर्षीय दत्तात्रेय गाडे के खिलाफ पहले से ही छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी, डकैती और चेन स्नेचिंग के मामले शामिल हैं। वर्ष 2019 में वह एक मामले में जमानत पर रिहा हुआ था, लेकिन इसके बाद भी उसने अपराध करना नहीं छोड़ा। पुणे पुलिस ने उसे पहले भी अच्छे व्यवहार के लिए एक बांड पर हस्ताक्षर करने को कहा था, लेकिन वह अपराध की दुनिया में सक्रिय बना रहा।

निर्भया रेप जैसी थी घटना

इस घटना ने पूरे महाराष्ट्र को झकझोर कर रख दिया है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने इस मामले की तुलना 2012 के निर्भया रेप केस से की और महाराष्ट्र सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। वहीं, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार आरोपी को मृत्युदंड दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। शिवसेना विधायक नीलेश राणे ने प्रदेश में 'मुठभेड़ दस्ते' की बहाली की मांग की, ताकि ऐसे अपराधों को रोका जा सके।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता 

पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की मदद से आरोपी को ढूंढ निकाला। अधिकारी इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए और कड़े कदम उठाने की बात कर रहे हैं। पुणे पुलिस इस मामले में चार्जशीट तैयार करने की प्रक्रिया में है और जल्द ही इसे अदालत में पेश किया जाएगा। सरकार और जनता की मांग है कि इस मामले में आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। 

Tags:    

Similar News