Baba Siddique Murder Case : बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में अब तक 18 गिरफ्तार, चौकाने वाली रिपोर्ट आई सामने

Baba Siddique Murder Case : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में कुल 18 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Newstrack :  Network
Update:2024-11-08 20:08 IST

Baba Siddique Murder  (photo: social media ) 

Baba Siddique Murder Case : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में कुल 18 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस मामले में आरोपियों से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। पूछताछ के दौरान सामने आया कि हत्या के लिए चार आरोपियों को 25 लाख रुपए, एक कार, एक फ्लैट और दुबई यात्रा का वादा किया गया था। यह वादा आरोपी रामफूलचंद कनौजिया ने चार आरोपियों से किया था। इसके साथ ही यह भी कहा था कि वह वांछित आरोपी जीशान अख्तर से पैसे लेंगे।

मुंबई पुलिस ने अक्टूबर में रामफूलचंद कनौजिया (43) को गिरफ्तार किया था। उसी ने चार आरोपियों रूपेश मोहोल (22), शिवम कोहाड़ (20), करण साल्वे (19) और गौरव अपुने (23) से वादा किया था, कि उन्हें दुबई की यात्रा कराई जाएगी। इसके साथ 25 लाख रुपए नकद, एक फ्लैट और एक कार भी दी जाएगी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि रामफूलचंद कनौजिया को वांछित आरोपी जीशान अख्तर (23) से पैसे मिलने थे। 

बता दें कि जीशान अख्तर को पंजाब के जालंधर का रहने वाला है, वह अभी भी जेल में है। उस पर हत्या से जुड़े करीब 10 बैंक खातों को संचालित करने का आरोप है। उसने कथित तौर पर हत्या को अंजाम देने के लिए गिरफ्तार आरोपियों को 4 लाख रुपए से अधिक की रकम जी थी। पुलिस जांच के दौरान यह भी पता चला कि ये चारों आरोपी गरीब है। इनमें से एक शूटर ने पुणे के पास खड़कवासला के पास ट्रेनिंग ली थी। ट्रेनिंग के दौरान शूटरों से कहा गया था कि उन्हें काम पर रखा जाएगा।

बता दें कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को उनके बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मार दी थी। इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तीन शूटरों में से दो मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक फरार होने में सफल रहा। हालांकि उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

Tags:    

Similar News