नगालैंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी-NPF कांटे की टक्कर में

Update: 2018-03-03 04:09 GMT

अगरतला : नगालैंड में विधानसभा चुनाव के बाद वोटों की गिनती चल रही है। रुझानों की बात करें तो बीजेपी गठबंधन सबसे आगे है। जबकि कांग्रेस की हालत गंभीर बनी है। रुझानों में देखने को मिल रहा है कि 20 सीटों पर बीजेपी गठबंधन आगे चल रहा है और 19 सीटों पर एनपीएफ बढ़त बनाए हुए है।

60 विधानसभा सीटों वाले सूबे की 59 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था। राज्य में इस समय नगालैंड पीपल्स फ्रंट सत्ता में है। बीजेपी जहां पहले एनपीएफ के साथ थी वहीं उसने चुनाव में एनडीपीपी के साथ गठबंधन किया। मजे की बात ये है कि गठबंधन भले ही टूटा हो लेकिन एनपीएफ अभी भी बीजेपी के साथ नजर आ रही है।

18 सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस भी एनपीएफ से गठबंधन के प्रयास में है। सूत्रों के मुताबिक सत्ताधारी एनपीएफ के संख्याबल के मामले पर कमजोर होती है तो कांग्रेस से उसका गठबंधन तय है।

राज्य में सरकार गठन के लिए 31 सीटों की आवश्यकता होगी।

Tags:    

Similar News