J&K: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 6 आतंकी किए ढ़ेर, सर्च आपरेशन जारी
बिजबेहरा के सेकिपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों के साथ यह मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए हैं। फिलहाल अभी मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है।
जम्मू-कश्मीर: भारतीय जांबाजों ने अनंतनाग जिले के सेतकीपोरा के बिजबिहाड़ा में जारी मुठभेड़ में 6 आतंकियों को मार गिराया है। क्षेत्र में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके के कब्जे में लेकर एनकाउंटर शुरू कर दिया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, लंबे चले एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया है। शव को बरामद कर लिया गया है। हालांकि सुरक्षा बलों की ओर से फायरिंग रोक दी गई है और सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़ें— राजस्थान विस चुनाव: सरकार के रूख से लोग खफा,BJP को मिलेगी सजा या रहेगी सत्ता
बता दें कि इससे पहले कुलगाम में सेना के आरआर कैंप पर गुरुवार सुबह आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की लेकिन तब भी आतंकी भागने में कामयाब रहे। वहीं मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के 4 आतंकी मारे गए थे। इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया था।
ये भी पढ़ें— आज इस मुहूर्त में कर लें सारे काम, कार्तिक पूर्णिमा का मिलेगा पूरा फल