मोदी को दोबारा PM देखना चाहते हैं 70% लोग, ऑनलाइन पोल का नतीजा

Update:2016-09-02 23:51 IST
नरेंद्र मोदी

नई दिल्लीः देश के 70 फीसदी लोग नरेंद्र मोदी को 2019 में दोबारा पीएम बनते देखना चाहते हैं। हालांकि, मोदी से महिलाएं थोड़ी नाराज दिखती हैं। सिर्फ 64 फीसदी महिलाएं ही चाहती हैं कि मोदी के नेतृत्व में केंद्र में दोबारा सरकार बने। मार्केटिंग एजेंसी 'इपसॉस' के सहयोग से न्यूज एप 'इन शॉर्ट्स' के ऑनलाइन पोल में ये नतीजा सामने आया। दोनों एजेंसियों के इस पोल में 63 हजार 141 लोगों ने हिस्सा लिया।

ऑनलाइन पोल का क्या रहा नतीजा?

'यूथ ऑफ द नेशन पोल' में पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी को दोबारा देखने संबंधी सवाल पर 70 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया। सिर्फ 17 फीसदी खिलाफ थे और 13 फीसदी लोगों ने कहा कि अभी उन्होंने कुछ सोचा नहीं है। महिलाओं में से 64 फीसदी ने इस सवाल का हां में जवाब दिया। 18-18 फीसदी ने ना और कुछ तय नहीं कहा। बता दें कि इस पोल में जिन लोगों ने हिस्सा लिया, उनमें से 80 फीसदी 35 साल की कम उम्र के थे।

लोग चाहते हैं शराबबंदी, छात्रसंघ चुनाव

पोल में 57 फीसदी लोगों ने ये भी कहा कि वे कुछ राज्यों में शराबबंदी चाहते हैं। वहीं, 61 फीसदी ने कॉलेजों को राजनीति का अखाड़ा बनाए जाने के खिलाफ राय दी। सिर्फ 32 फीसदी लोग छात्र राजनीति के पक्ष में थे। इनमें भी 54 फीसदी छात्र राजनीति से दूर रहना चाहते हैं, जबकि 37 फीसदी कॉलेज कैंपस में राजनीति के पक्ष में दिखे। दलितों-अल्पसंख्यकों पर बीते दो साल में अत्याचार बढ़ने की बात 33 फीसदी ने सही बताई। जबकि 46 फीसदी लोगों ने इसे गलत बताया। महिलाओं में से 38 फीसदी का कहना था कि दलितों और अल्पसंख्यकों को फायदा मिल रहा है। 35 फीसदी इससे सहमत नहीं थे।

कश्मीर मुद्दे पर 49 फीसदी लोग मोदी सरकार के साथ

पोल में 49 फीसदी लोगों ने हिजबुल के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में जारी हिंसा से निपटने के मोदी सरकार के तरीकों को सही बताया। वहीं, 24 फीसदी ही इसके खिलाफ थे।

आगे की स्लाइड्स में देखिए, यूपी विधानसभा चुनाव में किसकी होगी जीत...

यूपी में किसके हाथ होगी सत्ता?

यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के साथ ही कांग्रेस भी जीत का दावा कर रही है। इस बीच ABP न्यूज ने लोक नीति और सीएसडीएस के साथ मिलकर सर्वे किया है। चैनल ने 403 सीटों पर जनता का मूड जानने की कोशिश की है।

इस सर्वे के मुताबिक मैजिक फिगर यानी 202 सीटें हासिल कर सरकार बनाती हुई कोई पार्टी नहीं दिख रही है। यानी बगैर गठबंधन कोई भी पार्टी सूबे में सरकार नहीं बना सकेगी। सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को पिछली बार के मुकाबले और कम सीटें हासिल होंगी।

किसके खाते में कितने वोट?

एबीपी न्यूज के सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 27 फीसदी, सपा को 30 फीसदी, बसपा को 26 फीसदी और कांग्रेस को महज 5 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद जताई गई है। यानी 27 साल में यूपी को बेहाल बताने वाली कांग्रेस को शीला दीक्षित, राज बब्बर और गुलाम नबी आजाद तो छोड़ें, पोल स्ट्रैटेजिस्ट प्रशांत किशोर भी उबारते नहीं दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें...मोदी का लेटेस्ट इंटरव्यू: यूपी चुनाव, दलित और कश्मीर मुद्दे पर PM के बेबाक बोल

सबसे पसंदीदा सीएम कौन?

सर्वे में 24 फीसदी लोगों ने अखिलेश यादव को बतौर सीएम पहली पसंद बताया है। मायावती के पक्ष में भी इतने ही लोगों ने वोटिंग की है। तीसरे नंबर पर राजनाथ सिंह हैं। उन्हें 7 फीसदी लोग मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं। वहीं, योगी आदित्यनाथ को 5 फीसदी लोगों ने पहली पसंद बताया। मुलायम सिंह यादव को 3 फीसदी लोग अपनी पसंद बता रहे हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए, यूपी में सवर्ण किसे देंगे वोट...

सवर्णों का वोट किसको?

सर्वे में सामने आया है कि सबसे अधिक सवर्ण वोटर बीजेपी के पक्ष में हैं। 55 फीसदी सवर्ण बीजेपी के साथ जा सकते हैं। सपा को 15 फीसदी, बसपा को नौ फीसदी सवर्ण वोट दे सकते हैं। वहीं, 5 फीसदी सवर्णों के साथ कांग्रेस को सबसे निचले पायदान पर बताया गया है। अन्य को 17 फीसदी सवर्ण वोट मिलने की उम्मीद जताई गई है।

यह भी पढ़ें...J&K: युवाओं को मुख्यधारा में लाने की कोशिश, खेलों के लिए PM देंगे 200 करोड़

यादव वोट बैंक किसके साथ?

यूपी में 10 फीसदी वोटर यादव हैं। सर्वे में इनमें से 16 फीसदी बीजेपी के साथ जाते हुए दिखाए गए हैं। वहीं, 68 फीसदी सपा को पहली पसंद बता रहे हैं। 5 फीसदी बसपा, 4 फीसदी कांग्रेस और 7 फीसदी अन्य को वोट दे सकते हैं।

ओबीसी वोटर किसे वोट देंगे?

यूपी में 33 फीसदी वोटर ओबीसी हैं। इनमें लोधी, कुर्मी और मौर्य आते हैं। एबीपी न्यूज के सर्वे में बताया गया है कि बीजेपी को 38 फीसदी ओबीसी वोटर चुन सकते हैं। सपा के साथ 19 फीसदी ओबीसी वोटर जा सकते हैं। बसपा को 23 फीसदी, कांग्रेस को 5 फीसदी और अन्य को 15 फीसदी अपनी पसंद बता रहे हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए, दलितों का वोट किसे...

जाटव किसके साथ?

यूपी में 14 फीसदी जाटव वोटर हैं। सर्वे के मुताबिक इस बार 8 फीसीदी जाटव वोटर बीजेपी को चाहते हैं। सपा को 8 फीसदी, बसपा को 75 फीसदी और कांग्रेस को 2 फीसदी जाटव वोटर अपनी पसंद बता रहे हैं।

अन्य दलित किसे चुनेंगे?

16 फीसदी बीजेपी के साथ, 14 फीसदी सपा के साथ, 56 फीसदी बसपा और 3 फीसदी अन्य दलित कांग्रेस के साथ जा सकते हैं।

मुस्लिम वोट बैंक किसके साथ?

यूपी में 18 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं। इसमें से 4 फीसदी बीजेपी को वोट कर सकते हैं। सपा को 62 फीसदी, बीएसपी को 18 फीसदी, कांग्रेस को 8 फीसदी और अन्य को 8 फीसदी मुस्लिम वोटर चुन सकते हैं।

किस क्षेत्र में कौन आगे?

सर्वे में बताया गया है कि पश्चिमी यूपी में बीजेपी गठबंधन आगे दिख रहा है। यहां बसपा दूसरे नंबर पर रह सकती है। रुहेलखंड में सपा सबसे आगे रह सकती है। यहां भी बसपा दूसरे स्थान पर ही रहेगी। अवध में सपा और बसपा के बीच सीधा मुकाबला होने की उम्मीद है। यहां बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है। दोआब-बुदंलेखंड में कांटे की टक्कर है। पूर्वी यूपी में बीजेपी गठबंधन सबसे आगे रह सकता है।

किस दल को कितनी सीटें मिलने की संभावना?

सर्वे के मुताबिक, अगर अभी चुनाव हुए तो सपा को 141 से 151 सीटें मिल सकती हैं। बीजेपी 124 से 134 सीटों पर जीत सकती है। बसपा को 103 से 113 सीटें मिलने की संभावना है। कांग्रेस को 8 से 14 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के हिस्से में 6 से 12 सीटें आ सकती हैं।

2012 में किसको कितनी सीटें मिली थीं?

पिछले चुनाव में सपा को 224, बसपा को 80, बीजेपी को 47 और कांग्रेस को 28 सीटें मिली थीं।

Tags:    

Similar News