ट्रेन में सफर करने यात्रियों के होश उड़ाकर रख देगी ये खबर, पढ़ें पूरा मामला
यात्री के मुताबिक आईआरसीटीसी ने उसे जो बिरयानी परोस कर दी। उसमें मकड़ी निकली। गौरतलब है कि पहले भी इसी तरह के मामले सामने आए हैं जब टोमैटो सॉस की बोतल में कीड़े और दाल में इल्ली मिली हो।;
नई दिल्ली: अगर आप रेलवे में सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल मामला रेलवे के खाने में मकड़ी निकलने का है। मामला उस वक्त सामने आया जब एक यात्री ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की।
यात्री के मुताबिक आईआरसीटीसी ने उसे जो बिरयानी परोस कर दी। उसमें मकड़ी निकली। गौरतलब है कि पहले भी इसी तरह के मामले सामने आए हैं जब टोमैटो सॉस की बोतल में कीड़े और दाल में इल्ली मिली हो।
ट्विटर पर हुई शिकायत के मुताबिक, शेषाद्री एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक पैसेंजर मितेश सुराना ने आईआरसीटीसी के पेंट्री फूड से खाना खरीदा। उसने जब बिरयानी को खोलकर देखा तो उसमें एक बड़ी मकड़ी पड़ी हुई थी।
ये भी पढ़ें...रेलवे बेच रहा अपनी जमीन: खरीद रहा गोदरेज, करेगा ये काम
रेल मंत्री और इंडियन रेलवे से की शिकायत
मितेश ने इसकी शिकायत ट्रेन में ही करनी चाही लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। मितेश ने कहा कि आश्चर्य की यही खाने के पैकेट पता नहीं किस –किस के पास गए होंगे।
जब ट्रेन के अंदर कोई सुनवाई नहीं हुई तो मितेश ने 21 फरवरी को ट्विटर पर बिरयानी को फोटो, जिसमें मकड़ी नजर आई रही है, उसे अपलोड करा दिया साथ ही इसे आईआरसीटीसी, मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे, पीयूष गोयल और इंडियन रेलवे को कर दिया।
ज्ञात हो कि इससे पहले भारतीय रेलवे की डेक्कन क्वीन ट्रेन में जुलाई 2019 में ट्रेन के खाने में कीड़े मिलने की खबर आई थी। पुणे के रहने वाले सागर काले मुंबई से पुणे के बीच डेक्कन क्वीन ट्रेन में सफर कर रहे थे।
इसी बीच सागर काले ने ट्रेन की डाइनिंग कार में एक ऑमलेट का ऑर्डर दिया। ऑमलेट मिलने पर सागर काले ने उसे खाना शुरू किया तो ऑमलेट के साथ मिले पेपर के पैकेट और टोमैटो सॉस की बोतल में कीड़े दिखाई दिए।
इस पर सागर काले ने इसकी शिकायत आईआरसीटीसी स्टाफ से की तो स्टाफ ने खाना बदलने की बात कही। हालांकि इससे शिकायतकर्ता की नाराजगी दूर नहीं हुई और उन्होंने अपने मोबाइल फोन से घटना की वीडियो शूट कर ली और अगस्त में भारतीय रेलवे से इसकी औपचारिक शिकायत कर दी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए आईआरसीटीसी ने कैटरिंग एजेंसी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था।
सावधान रेल यात्रियों: रेलवे ने किया ये बड़ा फैसला, तुरंत देखें