कोरोना का होगा खात्मा! वायरस के खिलाफ मिला नया हथियार, ऐसे खत्म होगी महामारी
एक अध्ययन में पाया गया कि पराबैंगनी यानी Ultraviolet (UV) और प्रकाश उत्सर्जक डायोड (UV-LED) के माध्यम से कोरोना वायरस को मार गिराया जा सकता है। ‘Journal of Photochemistry and Photobiology B: Biology ' में प्रकाशित अनुसंधान के तहत कोरोना वायरसों के परिवार के किसी वायरस पर यूवी-एलईडी विकिरण की विभिन्न तरंगों की रोगाणुनाशन क्षमता का आकलन किया गया।;
नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ दुनिया को एक और हथियार मिल गया है। जी हां बता दें कि पराबैंगनी यानी Ultraviolet (यूवी) और प्रकाश उत्सर्जक डायोड (यूवी-एलईडी) के माध्यम से कोरोना वायरस को मार गिरने में कारगर साबित हो सकते हैं। इसकी जानकारी एक नए अध्ययन में पाई गई है। रिसर्च के मुताबिक, इस नवोन्मेष का इस्तेमाल वातानुकूलन और जल प्रणालियों में भी किया जा सकता है।
UV और UV-LED से होगा कोरोना का खात्मा
एक अध्ययन में पाया गया कि पराबैंगनी यानी Ultraviolet (UV) और प्रकाश उत्सर्जक डायोड (UV-LED) के माध्यम से कोरोना वायरस को मार गिराया जा सकता है। ‘Journal of Photochemistry and Photobiology B: Biology ' में प्रकाशित अनुसंधान के तहत कोरोना वायरसों के परिवार के किसी वायरस पर यूवी-एलईडी विकिरण की विभिन्न तरंगों की रोगाणुनाशन क्षमता का आकलन किया गया।
ये भी पढ़ें…अंतरिक्ष में महाशक्तिशाली भारत, ISRO ने शुरू की ताकतवर इंजन बनाने की तैयारी
सावधानी से हो UV-LED का इस्तेमाल
अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि प्रणाली को इस तरह से डिजाइन किया जाना चाहिए, ताकि व्यक्ति प्रकाश के सीधे संपर्क में न आए, क्योंकि घरों के भीतर सतहों को संक्रमणमुक्त करने के लिए UV-LED का इस्तेमाल बहुत खतरनाक होगा।
कोरोना वायरस पर बोली हदस ममने
अमेरिका की ‘अमेरिकन फ्रेंड्स ऑफ तेल अवीव यूनिवर्सिटी’ के अध्ययन की सह लेखिका हदस ममने ने कहा, “पूरी दुनिया कोरोना वायरस को नष्ट करने के प्रभावी समाधान ढूंढ रही है। वैज्ञानिक ने कहा कि किसी बस, ट्रेन, खेल के मैदान या विमान को रासायनिक पदार्थों के छिड़काव से संक्रमणमुक्त करने में लोगों और रसायन को सतह पर काम करने के लिए समय की आवश्यकता होती है।“
ये भी पढ़ें…खतरे में अर्थव्यवस्था: किसान आंदोलन से रोजाना 3500 करोड़ रुपये का नुकसान
कोरोना को मारने में आसान होगी UV और UV-LED
हदस ममने ने आगे कहा, “LED बल्बों पर आधारित संक्रमणमुक्त करने की प्रणालियां वायु-संचरण प्रणाली एवं एयर कंडिशनर में लगाई जा सकती हैं। हमने पाया है कि पराबैंगनी किरणें उत्सर्जित करने वाले LED बल्बों की मदद से कोरोना वायरस को मारना बहुत आसान है। मैंने सस्ते और आसानी से उपलब्ध LED बल्बों की मदद से वायरस को मारा।“
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।