बस ड्राइवर का खतरनाक स्टंट, पतले रास्तों में ऐसे लेते हैं टर्न, देख रोंगटे हो जाएंगे खड़ें
हिमाचल प्रदेश की इन पहाड़ी सड़के बेहद ही खतरनाक होती है। सोशल मीडिया पर हिमाचल की खतरनाक सड़को पर इस चालक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि यह वीडियो 16 दिसंबर को फेसबुक पेज इनक्रीडिबल हिमाचल पर शेयर किया गया था।
हिमाचल प्रदेश : पहाड़ी इलाकों में देश की सबसे खतरनाक सड़के हैं। जिन पर बस, कार या फिर ट्रक चलाना आसान नहीं हैं। आपको बता दें कि इन रास्तों पर अच्छे अच्छे ड्राइवरों का हौसला भी डगमगा जाता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही ताजा वीडियो देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में हिमाचल रोडवेज की बसों के ड्राइवर इन डेंजरस सड़कों के राजा बन चुके हैं। तो जानते है इस वीडियो के बारे में।
फेसबुक पेज इनक्रीडिबल हिमाचल
हिमाचल प्रदेश की इन पहाड़ी सड़के बेहद ही खतरनाक होती है। सोशल मीडिया पर हिमाचल की खतरनाक सड़को पर इस चालक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि यह वीडियो 16 दिसंबर को फेसबुक पेज इनक्रीडिबल हिमाचल पर शेयर किया गया था। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक सात सौ से अधिक रिएक्सन मिल चुके हैं। इस वीडियो में यह देखा जा सकता है कि यह बस ड्राइवर कैसे पहाड़ के पतले रास्ते पर बड़ी बस को न सिर्फ रिवर्स करता है बल्कि उसे दूसरे रास्ते की ओर मोड़ता हुआ भी दिख रहा है।
पहाड़ी इलाकों के ड्राइवर होते हैं डेंजरस
हिमाचल की इन खतरनाक सड़कों पर हमें और आपको कार मोड़ने में चार बार सोचना पड़ेगा। और इस बस चालक ने इतनी बड़ी बस को आसानी से मोड़ लिया। आपको बता दें कि वैसे इन पहाड़ी इलाकों के ड्राइवर काफी डेंजरस होते हैं। यू कहें तो इन ड्राइवर चालकों की इन खतरनाक इलाकों में गाड़ी चलाने की प्रैक्टिस हो जाती है। इन पहाड़ी इलाकों के यह पतले रास्ते जिन पर हम चलने से पहले सौ बार सोचते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इन पहाड़ी इलाकों के और भी ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हुए हैं।
ये भी पढ़ें : 21 साल पहले अटल हो चुके थे हाईटेक, डिजिटल दुनिया में दर्ज कराई थी मौजूदगी
चालक की बेहद तारीफ हुई
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इस चालक की बेहद तारीफ की। आपको बता दें कि एक यूजर ने लिखा कि हिमाचली ड्राइवर बहुत मजबूत होते हैं। हार मानने वाले कम ही मिलते हैं यहां। कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी।
ये भी पढ़ें :सोनभद्र के किसान मालामाल: सरकार की इस योजना से बनेंगे आत्मनिर्भर, बढ़ेगी आय
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।