आगस्टा केसः आप कार्यकर्ता करेंगे पीएम और सोनिया गांधी के घरों का घेराव

Update:2016-05-07 09:59 IST

नई दिल्लीः आगस्टा वेस्टलैंड घूसकांड मामले को लेकर आम आदमी पार्टी शनिवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी। आप के कार्यकर्ता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पीएम मोदी के निवास का घेराव करेंगे। आगस्टा डील पर पीएम ने सोनिया गांधी पर निशाना साधा है। हो सकता है कांग्रेस उपाध्यक्ष मोदी के हमले का जबाब अपनी तमिलनाडु रैली के दौरान दें।

राहुल करेंगे तीन चुनावी रैली

-तमिलनाडु की रैली में पीएम ने कहा कि हेलीकॉप्टर चोरी करने वालों को सजा मिलनी चाहिए।

-चॉपर डील को लेकर संसद से लेकर सड़क तक बहस जारी है।

-राहुल गांधी शनिवार को तमिलनाडु में 3 चुनावी रैलियों को संबोधि‍त करेंगे।

-संभव है कि वह रैली के मंच से पीएम के हमले का जवाब दें।

यह भी पढ़ें...अगस्ता वेस्टलैंड डील: भाजपा के आरोपों पर राहुल गांधी ने जताई खुशी

पूर्व वायुसेना प्रमुख से सीबीआई शनिवार को भी करेगी पूछताछ

-शुक्रवार को पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और गौतम खेतान से पूछताछ की।

-जांच एजेंसी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है।

-पूछताछ में एसपी त्यागी ने सीबीआई से कहा कि वह डील में कन्सल्टेंट थे, बिचौलिए नहीं।

-हालांकि मामले में उनसे शनिवार को भी पूछताछ होनी है।

कांग्रेस पर रक्षामंत्री ने किया तीखा हमलाH

-रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को लोकसभा में भी कांग्रेस पर तीखा हमला किया।

-उन्होंने संसद में कहा कि जो काम बोफोर्स के समय नहीं हो सका था वो आगस्टा मामले में होगा।

-दोषी चाहे कोई भी हो, सबूत मिलने पर उसके खि‍लाफ कार्रवाई जरूर होगी।

-कांग्रेस की बेचैनी बता रही है कि इस घोटाले में कोई बड़ा नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें...लोकतंत्र बचाओ रैलीः सोनिया-राहुल-मनमोहन सिंह गिरफ्तार, फिर रिहा

कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना

शुक्रवार को कांग्रेस ने 'लोकतंत्र बचाओ' रैली के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला था। पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधि‍त करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने दो वर्षों में देश की व्यवस्था को बर्बाद कर के रख दिया है।

 

Tags:    

Similar News