Nagpur Violence: नागपुर हिंसा के बाद आज पूरे शहर से हटा कर्फ्यू, संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त रहेगी जारी
Nagpur Violence: नागपुर के दो शहरों में 17 मार्च को हुई हिंसा के बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया था। जिसे आज छह दिन बाद हटा दिया गया है।;
Nagpur Violence:
Nagpur Violence: नागपुर में 17 मार्च को हुई हिंसा के बाद नागपुर के कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पांचपावली, शांति नगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामबाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया था। जिसे आज यानी छह मार्च को हटा दिया गया है। कुछ संवेदनशील इलाकों में फिलहाल पुलिस की गश्त जारी रहेगी।
बता दें कि नागपुर की हिंसा 17 मार्च यानी सोमवार की रात भड़की थी। जब कुछ असामाजिक तत्वों ने यह अफवाह फैला दी थी कि विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल द्वारा मुग़ल सम्राट औरंगजेब की समाधि हटाने के विरोध के दौरान धार्मिक शिलालेख वाली चादर जला दी गई है। बाद में जांच के दौरान अधिकारीयों ने यह बताया था कि यह खबर पूरी तरह से झूठी और भ्रामक थी।
आज हटाया गया कर्फ्यू
आज यानी रविवार को नागपुर पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंघल ने आदेश जारी करते हुए दोपहर तीन बजे से कोतवाली, तहसील, गणेशपेठ और यशोधरा नगर थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया है। इसी सिलसिले में एक अधिकारी ने बताया कि अभी संवेदनशील इलाकों में पोल्स की गश्त जारी रहेगी और स्थानीय पुलिस भी तैनात रहेगी। बता दें कि सोमवार को हिंसा में तीन डीसीपी रैंक के अधिकारीयों समेत कुल 33 पुलिसकर्मी उस दिन घायल हो गए थे। वहीं हिंसा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब सौ से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
दंगाइयों पर होगी बुलडोजर करवाई- सीएम फडणवीस
सोमवार के दिन हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नागपुर में हुई हिंसा को लेकर जो भी तोड़फोड़ और संपत्ति का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई दंगाइयों से की जाएगी। वहीं अगर जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर दंगाई नुकसान की भरपाई नहीं करते तो उनकी सम्पत्ति जब्त कर नीलाम कर दी जाएगी।