Suspension of MPs: सांसदों का सस्पेंशन: अब कितने बचे?

Suspension of MPs: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान रिकॉर्ड संख्या में 141 सांसदों को संसद से निलंबित किया जा चुका है। 4 दिसंबर को शुरू हुए सत्र में पिछले 14 दिसंबर को 14, 18 दिसंबर को 78 और 19 दिसंबर को 49 सांसदों को निलंबित किया गया। इतने संसद सदस्यों का निलंबन देश के इतिहास में सबसे बड़ा है।;

Written By :  Neel Mani Lal
Update:2023-12-19 20:03 IST

सांसदों का सस्पेंशन: अब कितने बचे?: Photo- Social Media

Suspension of MPs: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान रिकॉर्ड संख्या में 141 सांसदों को संसद से निलंबित किया जा चुका है। 4 दिसंबर को शुरू हुए सत्र में पिछले 14 दिसंबर को 14, 18 दिसंबर को 78 और 19 दिसंबर को 49 सांसदों को निलंबित किया गया। इतने संसद सदस्यों का निलंबन देश के इतिहास में सबसे बड़ा है। मौजूदा शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर को समाप्त होगा।

कितने हुए सस्पेंड

राज्यसभा: कुल मिलाकर, 46 सांसदों को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। आप सदस्य संजय सिंह को 24 जुलाई को राज्यसभा सदस्य के रूप में निलंबित कर दिया गया था। 18 दिसंबर को निलंबित किए गए 45 सदस्यों में से कांग्रेस के जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित 34 विपक्षी राज्यसभा सांसदों को शेष 'शीतकालीन सत्र' के लिए निलंबित कर दिया गया। इस बीच, 11 अन्य लोगों के 'कदाचार' को विशेषाधिकार समिति के पास भेजा गया, जिससे तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है। पैनल द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने तक सदस्य निलंबित रहेंगे।

लोकसभा: एक ही सत्र में कम से कम 95 सदस्यों - 14 दिसंबर को 13 सदस्य, 18 को 33 और 19 दिसंबर को 49 सदस्यों को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया।

संसद में कितने बचे विपक्षी सांसद?

18 दिसंबर को 78 सांसदों को निलंबित किए जाने के बाद "इंडिया" गठबंधन ने राज्यसभा में अपनी आधी ताकत और लोकसभा में एक तिहाई खो दी है। 19 दिसंबर को 49 और निलंबन के साथ लोकसभा में यह संख्या बढ़ गई।

लोकसभा: लोकसभा में कुल 522 सांसद हैं। 19 दिसंबर को निलंबन के साथ निचले सदन में केवल लगभग 100 विपक्षी सांसद बचे हैं। इंडिया गठबंधन की कुल संख्या 133 सांसदों की है। इनमें 95 निलंबित हैं। अब केवल 38 इंडिया गठबंधन सांसद ही लोकसभा सत्र में भाग लेने के पात्र हैं। 522 सदस्यों में से 290 भाजपा के हैं। इसलिए, लोकसभा में फिलहाल भाजपा और उसके सहयोगियों के पास 300 से ज्यादा सांसद हैं।

राज्यसभा: राज्यसभा में कुल मिलाकर 238 सांसद हैं। उच्च सदन में सत्तारूढ़ भाजपा से सवाल पूछने के लिए 100 से भी कम विपक्षी सांसद बचे हैं। इंडिया गठबंधन में 95 सांसद हैं, जिनमें से 45 को 18 दिसंबर को और एक को पिछले हफ्ते निलंबित कर दिया गया था। इससे उच्च सदन में इंडिया गठबंधन के केवल 49 सदस्य बचे हैं। राज्यसभा में अकेले भाजपा के 93 सदस्य हैं।

Tags:    

Similar News