केंद्र सरकार: अजय भल्ला हो सकते हैं नए गृह सचिव,एससी गर्ग होंगे नए ऊर्जा सचिव
केंद्र सरकार ने बुधवार को नौकरशाही को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए कई अहम बदलाव किए हैं। ऊर्जा सचिव अजय कुमार भल्ला देश के नए गृह सचिव बनाए जा सकते हैं। केंद्र सरकार ने बुधवार को उन्हें हाई प्रोफाइल गृह मंत्रालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) नियुक्त किया।
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को नौकरशाही को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए कई अहम बदलाव किए हैं। ऊर्जा सचिव अजय कुमार भल्ला देश के नए गृह सचिव बनाए जा सकते हैं। केंद्र सरकार ने बुधवार को उन्हें हाई प्रोफाइल गृह मंत्रालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) नियुक्त किया। एस. सी. गर्ग को नया ऊर्जा सचिव बनाया गया है, जबकि अतनु चक्रवर्ती आर्थिक मामलों के विभाग में नए सचिव होंगे।
इसी तरह अंशु प्रकाश को दूरसंचार विभाग में सचिव बनाया गया है।उन्होंने एससी गर्ग की जगह ली है।एससी गर्ग अब नए ऊर्जा सचिव होंगे। हिमाचल कैडर के 1986 बैच के आईएएस ऑफिसर अनिल कुमार खाची को विनिवेश सचिव होंगे।
यह भी पढ़ें.....इविवि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के खिलाफ याचिका पर केन्द्र सरकार से जवाब तलब
अजय कुमार भल्ला 1984 बैच के असम मेघालय काडर के IAS अधिकारी हैं। वह गृह सचिव राजीव गाबा की जगह ले सकते हैं जो 31 अगस्त को रिटायर होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें.....केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एक्ट की धारा 35 F की वैधता के खिलाफ याचिका खारिज
उत्तराखंड कैडर के आईएएस अंशु प्रकाश को टेलीकम्युनिकेशन विभाग के सचिव बनाए गए हैं। असम मेघालय कैडर के 1986 बैच के आईएएस रवि कपूर को कपड़ा मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है।