अखिलेश का मोदी पर तंज, कहा- जैसा कुर्ते का रंग, वैसा ही नोट का रंग, लेकिन..
आजमगढ़/लखनऊ: जिले में एक रैली में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'हमें गर्व है हमारे फौजी विपरित परिस्थितियों में भी सीमा की सुरक्षा करते हैं। हमें गर्व है कि हम ऐसे देश के वासी हैं। यहां इतने जाति-धर्म के लोग रहते हैं। फौजी गांव में रहने वाले किसानों और गरीबों के बेटे हैं। किसान हमारा पेट भरते हैं और बेटा सीमा की सुरक्षा करता है।'
अपने सम्बोधन में अखिलेश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'पहले कहा अच्छे दिन लाएंगे। अब न्यू इंडिया की बात कही जा रही है। न्यू इंडिया तभी बन सकता है, जब हमारे किसान संपन्न होंगे। लोग सपना दिखा रहे हैं वो सच्चाई से कोसों दूर है। फिर भी लोग सपने पर क्यों भरोसा कर लेते हैं। आमदनी बढाने के लिए आखिर केंद्र सरकार ने तीन साल में क्या फैसला लिया। प्रदेश में किसान के लिए आखिर क्या फैसले लिए।'
पड़ोसी देशों से हो बेहतर संबंध
सपा अध्यक्ष ने कहा, 'हम समाजवादी चाहते हैं कि जितने पड़ोसी देश हैं सबसे बेहतर संबंध हों। जीडीपी की तुलना में हम कहां हैं। बेशक आबादी में आगे हैं। जिस देश ने संस्थाएं बनाई, सड़कें बनाई, वहां तरक्की हुई है। अमेरिका ने सड़क बनाकर सबसे ज्यादा तरक्की की। हमने भी सड़कें बनाकर लड़ाकू विमान उतारकर दिखा दिया। मौका मिलता तो पूर्वांचल वाला एक्सप्रेस वे भी बनाना शुरू कर दिया होता।'
अब दोबारा नहीं आएगी बीजेपी सरकार
उन्होंने कहा, 'सरकार ने एक्सप्रेस वे से समाजवादी शब्द हटा दिया। अब एक्सप्रेस वे नहीं बनने वाला। बजट में एक भी पैसा नहीं दिया। अब सरकार कह रही है कि हम नीति आयोग से पैसा लाएंगे। लेकिन अब एक साल ही केंद्र सरकार का बचा है। लाना है तो राज्य सरकार एक बार में ही पूरा सरकार लेकर आए। क्योंकि अब केंद्र में बीजेपी की सरकार आने वाली नहीं है।'
जैसा कुर्ता का रंग, वैसा ही नोट का रंग
अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर एक बार फिर व्यंग करते हुए कहा, 'सरकार रंग-बिरंगे नोट ला रही है। लोग कह रहे हैं जैसा कुर्ता का रंग, वैसा ही नोट का रंग। नोट कभी काला नहीं होता। व्यवसाय काला या सफेद होता है।' ओरैया कांड पर भी बीजेपी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, जिला पंचायत उपचुनाव में कहां से कितने पैसे का इंतजाम हुआ बताए बीजेपी सरकार।'
प्रसाद देकर हमारे एमएलसी तोड़ दिए
हाल के दिनों में सपा के कई एमएलसी पार्टी छोड़कर चले गए। इस वाकये से खीझे अखिलेश ने सवालिए लहजे में पूछा- 'कहां समाप्त हुआ भ्रष्टाचार। प्रसाद देकर आज हमारे एमएलसी तोड़ दिए। हमें भी बताएं, बीजेपी सरकार आखिर कौन सा मिठाई बांट रही है, जिससे बुक्कल नबाब जैसे हमारे एमएलसी बीजेपी में चले गए।'
स्वामी जी एक हॉकी आप लाओ, एक मैं
हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के नाम सैफई स्टेडियम बनाने के लिए अखिलेश यादव ने सीएम योगी को बधाई दी। लेकिन चेतावनी भरे लहजे में कहा, 'अब स्वामी जी एक हॉकी आप लाओ, एक मैं। देख लें कौन कितना गोल करता है।' उन्होंने कहा, जो बोओगे, वही काटोगे। कल गोरखपुर में किसी का नाम हमने बदल दिया, तो हमें दोष मत देना।