Lucknow News: अखिलेश यादव का भाजपा पर तीखा हमला, दिया नया नारा- जन जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-25 11:20 IST

Lucknow News

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को सुबह एक्स पर पोस्ट के जरिये भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ़ 1 ट्रिलियन झूठ का रिकॉर्ड बना सकती है और कुछ नहीं। उन्होंने नारा देते हुए कहा कि जन जन कहे आज का नहीं चाहिए भाजपा।

सपा प्रमुख ने कहा है कि उप्र भाजपा सरकार की तरफ़ से फिर से ये जुमला उछाला जा रहा है कि अगले 4 सालों में उप्र की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी। आज की ‘विकास दर’ के हिसाब से ये असंभव है, इसीलिए ये एक ‘महाझूठ’ है।

पूर्व मुख्यंत्री ने कहा ⁠सरकार के ख़ज़ाने में भ्रष्टाचार की सेंध लगी है। ⁠निवेश ज़मीन पर नहीं उतरा है। ⁠किसान-व्यापारी-कारोबारी-उद्योगपति सब अपने काम को लेकर त्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि ⁠बेरोज़गारी-बेकारी उप्र में ग़रीबी के नये अध्याय लिख रही है, ⁠लोगों के हाथ में पैसा नहीं है तो क्रयशक्ति कहाँ से आएगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि ⁠श्रमिक-मज़दूर पलायन कर रहे हैं तो श्रम संसाधन कहाँ से आयेगा। जनता कह रही है कि हमें तो ये बताएं कि महँगाई कितनी कम होगी, ⁠हमारी आमदनी कितनी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि ⁠युवाओं को नौकरी कैसे मिलेगी- दवाई-पढ़ाई के खर्चे कैसे कम होंगे- ⁠दुकानदारी-कारोबार कैसे बंद होने से बचेगा। जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

Tags:    

Similar News