बदलापुर कांड: बड़ा खुलासा, इस वजह से हुई थी अक्षय शिंदे की मौत, आया सच सामने
Badlapur Sexual Assault Case: बच्चियों के साथ यौन शोषण करने वाले आरोपी अक्षय शिंदे की मौत का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है।
Badlapur Sexual Assault Case: मुंबई के बदलापुर में दो स्कूली बच्चियों के साथ यौन शोषण के आरोपी अक्षय शिंदे की मौत का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गया है। रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में अक्षय शिंदे के सर पर गोली लगी थी। जिससे ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी वहीं मौत हो गई थी। आपको बता दें कि सोमवार को नवी मुंबई की तलोजा जेल से महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर ले जाते समय पुलिस के साथ मुठभेड़ में अक्षय शिंदे का एनकाउंटर में मारा गया था।
पांच डॉक्टरों ने सात घंटे तक किया पोस्टमार्टम
सोमवार को अक्षय शिंदे की मौत के बाद उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। जहाँ शुरूआती रिपोर्ट मुंब्रा पुलिस को हैंडओवर कर दी गई है। मंगलवार को लगभग सात घंटे तक अक्षय शिंदे का पोस्टमार्टम किया गया। इस पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की गई है। पांच डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया था। बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी अक्षय शिंदे का पोस्टमार्टम खत्म करने के बाद ठाणे पुलिस रवाना हुई। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि अभी तक उसकी बॉडी हैंडओवर नहीं की गई है। अक्षय शिंदे का शव कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल के शवगृह में रखा जाएगा।
बंद कमरे में हुआ पोस्टमार्टम
आरोपी अक्ष शिंदे का शव अभी शवगृह में ही रखा गया है। जब तक उसके परिवारवाले उसे स्वीकार नहीं कर लेते तब तक वो वहीं रखा जायेगा। जेजे हॉस्पिटल की तरफ से बताया गया कि नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन के SOP के तहत अक्षय का पोस्टमार्टम किया गया है। आपको बता दें कि एक्सपर्ट डॉक्टरों की मौजूदगी में बंद कमरे में पोस्टमार्टम किया गया था। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार किए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मंगलवार की शाम 5 बजे पुलिस को को सौंप दी गई थी। अब सीआईडी की टीम इस मामले की जांच कर रही है।
जवाबी फायरिंग में गई अक्षय शिंदे की जान
अक्षय शिंदे की मौत को लेकर पुलिस की तरफ से जो बयान आया है उसमें बताया गया कि सोमवार को थाने ले जाते समय उसने पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीन ली और गोली चलाने लगा। जिसके बाद बचाव में उसी वक्त पुलिसकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें उसकी मौत हो गई। आरोपी ने एपीआई नीलेश मोरे को गोली मारने के बाद पुलिस एस्कॉर्ट टीम पर गोली चलाई थी।