राजनाथ ने मृत अमरनाथ यात्रियों के प्रति जताई संवेदना, दो हेल्पलाइन नंबर जारी

Update:2017-07-16 21:39 IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को बस दुर्घटना में मरने वाले 16 अमरनाथ तीर्थयात्रियों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त की है। रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के रामबाण में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खड्ड में जा गिरी, जिसमें 16 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 29 तीर्थयात्री घायल हो गए।

राजनाथ ने कहा, "बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले तीर्थयात्रियों के परिवार वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। हादसे में घायल व्यक्तियों के साथ मेरी प्रार्थना है।"

गृह मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, राजनाथ ने हादसे को लेकर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्यपाल एन. एन. वोहरा से भी बात की तथा राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी ली।ये भी देखें :16 अमरनाथ तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटना में मौत, 26 घायल

वक्तव्य में कहा गया है कि 45 तीर्थयात्रियों से भरी जम्मू से कश्मीर घाटी को जा रही जम्मू एवं कश्मीर सड़क परिवहन निगम की बस चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण बनिहाल के नजदीक नीचनाला में पहाड़ी से खड्ड में जा गिरी।

वक्तव्य के अनुसार, "रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हादसे में 16 तीर्थयात्रियों के मरने और 29 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। 18 घायलों को हवाई मार्ग से जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया गया। शेष 11 घायलों को, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं, सड़क मार्ग द्वारा श्रीनगर के लिए रवाना कर दिया गया।"

गृह मंत्रालय ने बस में यात्रा कर रहे तीर्थयात्रियों के बारे में पूछताछ के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर हैं - 0191-2560401, 0191-2542000

Tags:    

Similar News