Amit Shah Bihar Rally: 'पलटू राम पूछ रहे 9 साल में क्या काम किया...लिहाज तो करें', लखीसराय में नीतीश पर गरजे अमित शाह
Amit Shah Bihar Rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखीसराय में रैली को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री को 'पलटूराम' कहकर पुकारा। ;
Amit Shah Bihar Rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार (29 जून) को बिहार दौरे पर हैं। लखीसराय में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। लखीसराय रैली में अमित शाह ने नीतीश कुमार को 'पलटू राम' कहकर तंज कसा। पटना में हाल ही में विपक्षी नेताओं की बैठक की अगुवाई नीतीश कुमार ने ही की थी, शाह ने इस पर चुटकी ली।
विपक्षी पार्टियों के 'महाजुटान' पर गृहमंत्री अमित शाह ने अटैक किया। अमित शाह ने आगे कांग्रेस का नाम लेते हुए कहा, कि वह पार्टी 20 साल से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लॉन्च करने की विफल कोशिश कर रही है।
शाह ने विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लिया
आपको बता दें, केंद्रीय मंत्री अमित शाह की लखीसराय में आयोजित जनसभा मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए थी। अमित शाह ने यहां इन वर्षों में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया। साथ ही, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लिया।
'जिनके कारण सीएम बने...थोड़ा लिहाज तो करें'
बीजेपी नेता ने अपने संबोधन में कहा, 'अभी-अभी 'पलटू बाबू' नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि 9 साल में क्या काम किया? उन्होंने कहा, नीतीश बाबू आप जिनके साथ इतना बैठे, जिनके कारण मुख्यमंत्री बने उनका थोड़ा लिहाज तो करें।' हालांकि, आगे अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 सालों में लोक कल्याणकारी काम की चर्चा की। बताया मोदी सरकार के ये 9 साल किस प्रकार गरीब कल्याण, भारत गौरव, भारत की सुरक्षा के साल रहे हैं।
नीतीश को क्यों कहा जाता है 'पलटूराम'?
सर्जिकल स्ट्राइक के बहाने UPA सरकार पर हमला
राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, 'वो पिछले 20 साल से राहुल की लॉन्चिंग कर रही है।' शाह बोले, पटना में कांग्रेस ने दोबारा राहुल की लांचिंग की जो विफल कोशिश थी।'