यूपी के अलावा इन राज्यों में भी हो चुके हैं राजधानी के बाहर कैबिनेट बैठकें
अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने 12 अक्टूबर यानी शुक्रवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कैबिनेट की बैठक बुलाई थी।
लखनऊ: आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार राजधानी से बाहर प्रयागराज कुभ में कैबिनेट बैठक करने जा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि ये पहली बार ऐसा कर रहे हैं। यूपी के अलावा कई राज्यों में भी राजधानी के अलावा मीटिंग हुई है। हम आपको बताने जा रहे है कि और किन किन राज्यों में राजधानी से बाहर कैबिनेट की बैठक हुई है।
अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने 12 अक्टूबर यानी शुक्रवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कैबिनेट की बैठक बुलाई थी।
ये भी पढ़ें— चुनाव से पहले राम मंदिर पर सरकार का बड़ा कदम, SC में दाखिल की अर्जी
केजरीवाल ने किया था ओपन कैबिनेट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में ओपन कैबिनेट का अंत एक गाने के साथ किया।
प्रयागराज कुंभ में पहली बार संगम तट पर होगी कैबिनेट ...
बता दें कि 56 साल बाद यह पहली बार होगा जब लखनऊ से बाहर कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले 1962 में नैनीताल में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई थी। लेकिन किसी भी सरकार ने आज तक कुंभ में कैबिनेट बैठक का आयोजन नहीं किया है।
ये भी पढ़ें— RSS नेता इंद्रेश कुमार ने ‘सिद्धू’, एक्टर आमिर खान और नसीरुद्दीन शाह को बताया गद्दार
बोट पर हुई थी मप्र सरकार की कैबिनेट ...
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कैबिनेट बैठक ज़मीन पर नहीं बोट पर करने का फैसला लिया था।
देहात में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक -
तो बिहार के मुख्यमंत्री ने सार मंत्री-अफसरों को गांव में ही लाकर खड़ा कर दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बरबीघी गांव में कैबिनेट की बैठक की। इस बैठक में राज्य के सभी हाईस्कूलों को इंटर कॉलेज में बदलने सहित कुछ अन्य महत्वपूर्ण फैसले किए थे।
ये भी पढ़ें— पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का 88 वर्ष की उम्र में निधन, स्वाइन फ्लू से थे पीड़ित
दार्जिलिंग की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कोलकाता से बाहर पहली कैबिनेट बैठक की थी
वहीं गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने तृणमूल कांग्रेस पर अपनी फूट डालो राज करो की नीति के तहत दार्जिलिंग की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कोलकाता से बाहर दार्जिलिंग में पहली कैबिनेट बैठक की थी। इस बैठक के दौरान हुई इस झड़प भी हुई थी।