Delhi Assembly Election: आप ने जारी की आखिरी लिस्ट, केजरीवाल नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव, CM आतिशी को कालकाजी से टिकट

Delhi Assembly Election: Delhi Assembly Election:आम आदमी पार्टी ने 15 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने आखिरी लिस्ट जारी कर दी। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से, मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से लड़ेंगी चुनाव।;

Newstrack :  Network
Update:2024-12-15 13:41 IST

AAP Leader (Photo: Social Media)

Delhi Assembly Election:आम आदमी पार्टी ने 15 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने आखिरी लिस्ट जारी कर दी। तीसरी लिस्ट में पार्टी ने 38 उम्मीदवारों के नाम जारी किये गये हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से, मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से, मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से, मंत्री गोपाल राय बाबरपुर से, सत्येन्द्र कुमार जैन शकूर बस्ती से, दुर्गेश पाठक राजिंदर नगर से, रमेश पहलवान कस्तूरबा नागा से चुनाव लड़ेंगे। नांगलोई जाट से रघुविंदर शौकीन, सदर बाजार से सोम दत्त, बल्लीमारान से इमरान हुसैन, तिलक नगर से जरनैल सिंह लड़ेंगे विधानसभा चुनाव। 

17 विधायकों के कटे टिकट

उत्तम नगर सीट से नरेश बाल्यान की पत्नी, पूजा नरेश बाल्यान, को टिकट दिया गया है। नरेश बाल्यान वर्तमान में जेल में हैं, उन्हें दिल्ली पुलिस ने मकोका के तहत गिरफ्तार किया था। आम आदमी पार्टी ने कुल 17 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं।




केजरीवाल का BJP पर वार

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है। बीजेपी गायब है। उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है। उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है - “केजरीवाल हटाओ”। उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं - “केजरीवाल को खूब गाली दी”।

केजरीवाल ने आगे कहा, हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विज़न है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है। पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है। दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को। 



 


 


Tags:    

Similar News