जम्मू हमला : राजनाथ ने कश्मीर के डीजीपी वैद से की बात

Update:2018-02-10 14:31 IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को जम्मू के सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद राज्य के डीजीपी एस.पी. वैद से बात की। अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय इस स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है।

मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, "पुलिस महानिदेशक ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया है।"

इससे पहले शनिवार तड़के आतंकवादियों का एक समूह ग्रेनेड फेंकते हुए और भारी गोलीबारी करते हुए जम्मू में सुंजवान सैन्य शिविर में घुस गया।

ये भी देखें : कड़ी निंदा रिटर्न्स ! सेना पाकिस्तान को उचित जवाब देगी- राजनाथ

पुलिस ने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया है और आतंकवादियों के सफाए के लिए अभियान जारी है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "इस हमले में एक जवान और एक नागरिक घायल हो गए।"

इसी सैन्य शिविर पर 2006 में भी आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 12 जवान शहीद हो गए थे और सात अन्य घायल हुए थे।

Tags:    

Similar News