Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में सेना ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, तीन आतंकियों को मार गिराया
Jammu Kashmir:सेना ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकियों के पास से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।;
Jammu Kashmir: भारतीय सेना को रविवार यानी 14 जुलाई को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन सेना ने अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम कर दिया। सैन्य सूत्रों का कहना है कि इस दौरान सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया। सेना की ओर से बताया गया है कि यह ऑपरेशन अभी भी जारी है। साथ ही आतंकियों के पास से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी
हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है। ये आतंकी हमले दक्षिण कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए हैं। इसी महीने 8 जुलाई 2024 को कठुआ के बदनोटा इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के ग्रुप ने गश्ती कर रहे सेना पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे और आठ जवान घायल हो गए थे।वहीं जम्मू कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले की घटना सामने आई थी। आतंकियों ने सेना के पोस्ट पर तैनात जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसमें एक जवान घायल हो गया था।
कुलगाम में आतंकी से हुआ था मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबल लगातार कर्रवाई कर रहे हैं। इसी के तहत पिछले सप्ताह जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना को जानकारी मिली थी कि आंतकी दो जगहों पर छिपे हुए हैं। इसके बाद सेना और आतंकियों के बीच हुए दो अलग-अलग मुठभेड़ में 6 आतंकवाद मारे गए थे। वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हुए थे।