वित्त मंत्री ने कहा कि देश की सुरक्षा है सबसे बड़ी चुनौती, बढ़ाया जा सकता है रक्षा बजट

Update: 2016-09-28 05:45 GMT
arun jaitley india will get priority resource allocation security

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरूण जेटली ने मुंबई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बैंकिंग कॉन्फ्रेस में बुधवार को हिस्सा लिया। यहां उन्होंने उरी अटैक प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देश इस समय सुरक्षा चुनौती से जूझ रहा है। देश की संप्रभुता और सुरक्षा जरूरी है। इसके लिए संसाधन जुटाने को पहली प्रथमिकता दी जाएगी।

और क्या कहा वित्त मंत्री?

-देश में सुरक्षा के संसाधन पर जितने खर्च करने होंगे वो हम करेंगे।

-सरकार सुरक्षा व्यवस्था को पहले प्रॉयरिटी देगी।

-उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो रक्षा बजट को बढ़ाया जाएगा।

ये भा पढ़ें...मोदी के पाक न जाने के फैसले से संकट में सार्क समिट, तीन और देश कर सकते हैं बहिष्कार

-उरी अटैक में हमारे 18 जवान शहीद हो गए थे।

-उसके बाद से ही केंद्र सरकार पाक पर कार्रवाई करने का विचार कर रही है।

-आईएस के खतरे को लेकर विश्व में काफी बड़ी चुनौती पैदा हो गई है।

-उन्होंने कहा कि अप्रैल 2017 तक जीएसटी लागू होने की संभावना है।

-आज देश उस जगह खड़ा है जहां नई जनरेशन है और उसकी आकांक्षाए बहुत अधिक हैं।

Tags:    

Similar News