उरी आतंकी हमले के बाद अरुण जेटली ने दिया रक्षा बजट बढ़ाने का संकेत

उरी हमले के बाद देश की सुरक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रक्षा बजट बढ़ने के संकेत दिए हैं। मुंबई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंकिंग कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेते हुए अरुण जेटली ने कि भारत सुरक्षा चुनौती से जूझ रहा है। ऐसे में देश को आवश्यक संसाधनों की आवश्यकता है और इसे सरकार इसे उच्च प्राथमिकता देगी।;

Update:2016-09-28 15:12 IST
उरी आतंकी हमले के बाद अरुण जेटली ने दिया रक्षा बजट बढ़ाने का संकेत
  • whatsapp icon

मुंबई: उरी हमले के बाद देश की सुरक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रक्षा बजट बढ़ाने के संकेत दिए हैं। मुंबई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंकिंग कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेते हुए अरुण जेटली ने कहा कि भारत सुरक्षा चुनौती से जूझ रहा है। ऐसे में देश को आवश्यक संसाधनों की आवश्यकता है और इसे सरकार उच्च प्राथमिकता देगी।

गौरतलब है कि भारत का रक्षा बजट इस साल बढ़ाकर 2.58 लाख करोड़ कर दिया गया था। वहीं 'वन रैंक, वन पेंशन' की स्कीम के चलते सैनिकों को मिलने वाली पेंशन की राशि भी 82 हजार करोड़ कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें ... अरुण जेटली ने कहा- 20 लाख रुपए से ज्यादा टर्नओवर पर देना होगा GST

और क्या कहा अरुण जेटली ने ?

-आईएस की सक्रियता और इसका खतरा दुनिया के बड़े हिस्से के लिए चुनौती है।

-एक ग्लोबल इकोनॉमी इससे अलग नहीं हो सकती है।

-अरुण जेटली ने कहा कि ब्रेग्जिट इसका प्रमाण है।

-इस चुनौती में एक तरह की अनिश्चितता शामिल है।

 

Tags:    

Similar News