कालेधन के सौदागरों को जेटली की वॉर्निंग, कहा- सिर्फ बैंकों में जमा करने से सफेद नहीं होगा
फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली शनिवार को ब्लैकमनी के सौदागरों को सख्त चेतावनी दी है। जेटली ने कहा कि बैंक खातों में सिर्फ पैसे जमा कर देने मात्र से ब्लैकमनी को व्हाइट में चेंज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पैसे जमा करने वाले टैक्स देने की जिम्मेदारियों से बच नहीं सकते हैं। इसके लिए टैक्स भी देना होगा।
नई दिल्ली: फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने शनिवार को ब्लैकमनी के सौदागरों को सख्त चेतावनी दी है। जेटली ने कहा कि बैंक खातों में सिर्फ पैसे जमा कर देने मात्र से ब्लैकमनी को व्हाइट में चेंज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पैसे जमा करने वाले टैक्स देने की जिम्मेदारियों से बच नहीं सकते हैं। इसके लिए टैक्स भी देना होगा।
यह भी पढ़ें ... जेटली के सवाल पर सुब्रमण्यम स्वामी बोले- मैं ज्ञानियों की बात सुनता हूं, मूर्खों की नहीं
ब्लैकमनी के सौदागरों पर पैनी नजर
-बैंकों में बड़ी तादाद में कैश डिपाॅजिट होने के सवाल पर जेटली ने कहा कि कैश को सिर्फ बैंकों में जमा कर देने से ब्लैकमनी व्हाइट में नहीं बदल जाएगी।
-इस पर जो टैक्स लगना जरूरी है, वो भी देना पड़ेगा।
-उन्होंने कहा कि इस तरह के डिपॉजिट पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और कई अन्य एजेंसियां लगातार अपनी पैनी नजर रख रही हैं।
-आरबीआई के मुताबिक, 27 नवंबर तक 8.45 लाख करोड़ के पुराने (500 और 1000) के नोट बैंकों में जमा किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें ... CM अखिलेश बोले- मंदी के समय ब्लैकमनी ही देश की अर्थव्यवस्था को बचाता है
और क्या बताया जेटली ने ?
नोटबंदी के तीन हफ्ते से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद बैंकों और एटीएम के बाहर लगी लंबी लाइनों के बारे में पूछे गये सवाल पर जेटली ने कहा कि आरबीआई ने 500 रुपए के नोट का डिस्ट्रीब्यूशन बढ़ाया है और स्थिति जल्दी ही सुधर जाएगी। गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार एक अप्रैल 2017 से ही इसे लागू करने के लक्ष्य के साथ बढ़ रही है।
अगली स्लाइड में पढ़ें क्या हैं इनकम टैक्स बिल में हुए बड़े बदलाव
ये हैं इनकम टैक्स बिल में हुए बड़े बदलाव
-नोटबंदी के बाद अघोषित आय पर 30% टैक्स लगेगा।
-इस इनकम पर 10% पेनल्टी वसूली जाएगी।
-इसके अलावा, 30% टैक्स पर 33% सरचार्ज अलग चार्ज किया जाएगा।
-अघोषित इनकम खुद नहीं बताई तो टैक्स 75% और पेनल्टी 10% होगी।
-25% राशि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में जमा होगी।