Asaram Bapu: इलाज के लिए कोर्ट से मिली 7 दिन की पेरोल, फ्लाइट से मुंबई के लिए हुए रवाना
Asaram Bapu: महिलाओं के साथ रेप के मामले को लेकर जेल में बंद आसाराम बापू को कोर्ट की तरफ से सात दिन की पेरोल मिली है। यह परोल इलाज कराने के लिए मिली है।;
Asaram Bapu: आसाराम बापू को नाबालिक लड़कियों से रेप करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा मिली है। इस समय वो जोधपुर के सेन्ट्रल जेल में सजा काट रहे है। यह पेरोल सिर्फ इसीलिए मिली है क्योंकि आसाराम बापू ने कहा कि वे हार्ट का इलाज सिर्फ आयुर्वैदिक तरीके से ही कराएँगे। आज मुंबई रवाना होने के लिए आसाराम बापू के साथ जोधपुर जोधपुर पुलिस के सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह भी साथ गए हुए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आसाराम अपना इलाज मुंबई के माधवबाग स्थित अस्पताल में कराएँगे। आसाराम इंडिगो फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना होंगे। इनके साथ सब इंस्पेक्टर के अलावा पांच और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे।
7 दिन के लिए मिली पेरोल
आसाराम बापू को राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर खंडपीठ ने इलाज के लिए सात दिन के लिए पेरोल दी है। इस परोल का समय तब से गिना जायेगा जब वो अस्पताल पहुँच जायेंगे। आसाराम बापू को मुंबई भेजने के लिए जोधपुर पुलिस ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये। इनके परोल को लेकर सुनवाई 13 को जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी और जस्टिस मुन्नरी लक्ष्मण की खंडपीठ ने किया। जस्टिस ने सबसे पहले आसाराम बापू की एम्स की मेडिकल रिपोर्ट देखी उसके बाद ही उन्होंने सात दिन के लिए पेरोल जारी किया।
पूरी पहरेदारी में रहेंगे आसाराम बापू
आसाराम बापू का इलाज खपोली स्थित माधव बाग़ अस्पताल में किया जायेगा। जोधपुर से मुंबई आने- जाने के समय को पेरोल में नहीं गिना जायेगा इस बात को कोर्ट ने साफ़ तौर पर कहा है। भले ही आसाराम को इलाज के लिए पेरोल मिली हो लेकिन कोर्ट ने उनके लिए कई पाबंदियां लगाई है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आसाराम बापू के साथ हमेशा उनके सहायक रहेंगे। आसाराम बापू अपने साथ एक डॉक्टर भी रख सकते है लेकिन इसके अलावा उन्हें अपने पास किसी को भी रखने की इजाजत नहीं है। आसाराम को एक निजी कमरा ही मिलेगा इलाज के लिए जिसपर 24 घंटे पुलिस की निगरानी रहेगी। आसाराम बापू ने इस पेरोल के लिए 50 हजार रूपए और 25-25 हजार के दो लोगों के लिए ठोस जमानते दी है।