Rahul Gandhi Tweet: राहुल गांधी के ट्वीट पर भड़के असम के CM हिमंत बिस्वा, कहा- कोई बात नहीं, अब कोर्ट में मिलेंगे

Rahul Gandhi Tweet on Adani: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अडानी मामले में केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं। राहुल बार-बार यही पूछ रहे हैं कि अडानी की कंपनियों में 20 हजार करोड़ रुपए बेनामी पैसे किसके हैं? इसी मुद्दे पर असम के मुख्यमंत्री ने राहुल पर हमला बोला।;

Update:2023-04-08 23:57 IST
Rahul Gandhi Tweet: राहुल गांधी के ट्वीट पर भड़के असम के CM हिमंत बिस्वा, कहा- कोई बात नहीं, अब कोर्ट में मिलेंगे
हिमंत बिस्वा सरमा और राहुल गांधी (Social media)
  • whatsapp icon

Rahul Gandhi Tweet on Adani: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। हिमंत ने राहुल गांधी से कोर्ट में मिलने को कहा है। दरअसल, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार (08 अप्रैल) को अडानी मामले में ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पूछा कि, 'अडानी की कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपए बेनामी पैसे किसके हैं?

Also Read

राहुल गांधी के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने कहा, 'हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स (Bofors scam) और नेशनल हेराल्ड घोटालों (National Herald Case)से मिले पैसे कहां छुपाए?'

हिमंत बिस्वा- अब हम कोर्ट में मिलेंगे

हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट में लिखा, यह हमारी शालीनता थी कि हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों से अपराध की आय को कहां छुपाया। और आपने ओटावियो को कैसे अनुमति दी। क्वात्रोची कई बार भारतीय न्याय के शिकंजे से बच निकला। कोई बात नहीं अब हम कोर्ट में मिलेंगे।'

राहुल गांधी ने ट्वीट में क्या लिखा?

आपको बता दें, राहुल गांधी ने गौतम अडानी मामलों से संबंधित अपने ट्विटर पर एक ग्राफिक्स शेयर किया। जिसमें उन्होंने गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad), ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), एन किरण कुमार रेड्डी (N Kiran Kumar Reddy) और हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) और अनिल एंटनी (Anil Antony) के नामों का उल्लेख किया। इस ट्वीट में लिखा, 'सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज़ भटकाते हैं। सवाल वही है कि अडानी की कंपनियों में 20 हजार करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं?'

Tags:    

Similar News