Chhattisgarh Mizoram Assembly Elections 2023 Live Updates: सात नवंबर 2023 मंगलवार को छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों के लिए तो वहीं मिजोरम में कुल 40 सीटों के लिए मतदान हुए। सुबह से ही लोग मतदान के लिए पोलिंग सेंटर पर जुटने लगे थे। कई जगहों पर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली। मतदान को लेकर युवाओं में काफी उत्साह दिखा। छत्तीसगढ़ विधानसभा में पहले चरण में विधानसभा की 20 सीटों पर 223 उम्मीदवारों के लिए मतदाताओं ने मतदान किया।पहले चरण में बस्तर संभाग की सभी 12 और राजनादगांव लोकसभा क्षेत्र की आठ सीटों पर मतदान हुआ। सुरक्षा के मद्देनजर मतदान के लिए दो अलग-अलग समय निर्धारित किए गए थे। लेकिन फिर कांकेर और सुकमा में हिंसा हुआ। पहले चरण में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत कई दिग्गजों की सीटों पर मतदान हुआ। इन 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में हैं। इनमें 198 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी हैं। मतदान के पहले चरण में 40 लाख 78 हजार 681 वोटरों की संख्या थी। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से 5304 मतदान केंद्र बनाए गए थे। दिनभर में छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर 70.87 फीसदी मतदान हुआ। जबकि मिजोरम में 75.68 प्रतिशत वोटिंग हुई। छत्तीसगढ़ में इन सीटों पर डाले गए वोटपहले चरण की 20 सीटों में मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, जगदलपुर, चित्रकोट, बस्तर, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी पर मतदान हो रहा है। इसमें अधिकांश सीटें नक्सल प्रभावित क्षेत्र की हैं। हालांकि इनमें कुछ सीटों पर शाम 3 बजे तक वोटिंग हुई, जबकि बाकी सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान हुआ।