राम मंदिर पर केजरीवाल का बड़ा एलान, बुजुर्गों को लेकर कही यह बात

कुशल राजनेता वही जो किसी भी मुद्दे को भुना ले। इस देश में अयोध्या राम मंदिर पर कितनी सियासत हुई यह किसी से छिपी नहीं है। सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद यह माना जा रहा था कि अब इस मामले में सियासत बंद हो जाएगी।;

Update:2021-03-10 16:52 IST
फोटो— सोशल मीडिया

नई दिल्ली। कुशल राजनेता वही जो किसी भी मुद्दे को भुना ले। इस देश में अयोध्या राम मंदिर पर कितनी सियासत हुई यह किसी से छिपी नहीं है। सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद यह माना जा रहा था कि अब इस मामले में सियासत बंद हो जाएगी। लेकिन दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने अयोध्या राम मंदिर को लेकर बड़ा एलान कर दिया है। विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता की सेवा के लिए हम रामराज्य की संकल्पना से प्रेरित होकर उनके ही सिद्धांतों पर चलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाए तो सभी बुजुर्गों को फ्री में मंदिर का दर्शन कराया जाएगा।

रामराज्य से प्रेरणा लेकर कर रहे सार्थक प्रयास

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान श्रीराम हम सबके आराध्य देव हैं। अयोध्या में उनके शासनकाल में सब कुछ अच्छा था। हर सुख—सुविधाएं थीं, सभी सुखी थे। इसीलिए रामराज्य कहा जाता था। राम भगवान थे इसलिए उनसे तुलना नहीं की जा सकती। लेकिन उनके रामराज्य से प्रेरणा लेकर सार्थक प्रयास जरूर किया जा सकता है। उन्होंने अपनी सरकार की मंशा बताते हुए कहा कि दिल्ली में कोई भूखा न रहने पाए इसके लिए अलग—अलग योजनाओं पर सरकार काम कर रही है। हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलने चाहिए चाहे वह अमीर का हो या फिर गरीब का। हर बच्चे को एक जैसा पढ़ने का अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा हमने सरकारी अस्पतालों को ठीक किया है, जिससे गरीब और अमीर सबको अच्छा इलाज मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन: अलख जगाने निकले टिकैत, केंद्र सरकार के खिलाफ भरी हुंकार

सबको फ्री बिजली का वादा पूरा किया

उन्होंने कहा किसी गरीब के घर में अंधेरा न रहने पाया इसका हमने पूरा इंतजाम किया। गरीब—अमीर सबका 200 यूनिट तक हमने बिजली का बिल माफ किया। दुनिया का दिल्ली इकलौता ऐसा राज्य है जहां गरीब—अमीर सबको 200 यूनिट तक बिजली फ्री दी जा रही है। सबाके पानी भी मिलना हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया। सबको रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा हमारी सरकार की कोशिश है कि हर आदमी का अपना घर हो। महिलाओं की सुरक्षा पर उन्होंने कहा कि पुलिस हमारे पास नहीं है, इसलिए इसका रोना रोने का कोई मतलब नहीं है। हमारे हाथ में सीसीटीवी लगवाना और महिलाओं को बस में फ्री यात्रा की सुविधा देना था, उसे हमने किया।

उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई जाती है। यह उनके जीवन का आखिरी पड़ाव होता है। हिंदू धर्म ग्रंथों में लिखा है कि बुजुर्गों को अपना समय प्रभु की भक्ति में बिताना चाहिए। अयोध्या में राम मंदिर बन जाने दीजिए, सभी बुजुर्गों को मंदिर का दर्शन कराने ले चलेंगे। बताते चले कि अयोध में राम मंदिर का निर्माण चल रहा है। पूरा मंदिर कितने समय में बन जाएगा इसके बारे में अभी कुछ कह पाना मुश्किल है। क्योंकि निर्माण के दौरान कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं, जिसके चलते पूर्वानुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है। फिलहाल बुजुर्गों से राम मंदिर का दर्शन कराने का वादा करके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा सियासी चाल चल दिया है।

इसे भी पढ़ें: लालू यादव का चोरी हुआ तकिया और रजाई, जब सामने आया चोर तो दंग रह गए सभी

Tags:    

Similar News