अयोध्या में राम मंदिर पर साधु संतों और नेताओं के बयान, जानें किसने क्या कहा

Update:2018-11-24 18:38 IST

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को माहौल एक बार फिर से गरम होता जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और शिवसेना का अयोध्या में जमावड़ा लगा है। अयोध्य में राम मंदिर निर्माण और हिंदु संगठनों के जमावड़े पर नेताओं और साधु संतों के बयान आ रहे हैं।

दिसंबर में घोषित होगी राम मंदिर निर्माण की तारीख

पूर्व सांसद तथा राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य डॉ. रामविलास दास वेदांती ने मुरादाबाद में आयोजित मिशन अगेन पीएम मोदी में शिरकत करने पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण की तिथि की दिसंबर में किसी भी दिन घोषणा की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस दिन अयोध्या में राम मंदिर बन जाएगा उसी दिन आतंकवाद भी खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें... BJP के इस विधायक का दावा- 2019 में बन जायेगा राम मंदिर

बीजेपी ने नहीं खुलवाया मंदिर का ताला: अमर सिंह

वेदांती के इस बयान पर कार्यक्रम में मौजूद राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि वेदांती जी का आदर करते हुए कहना चाहता हूं कि मंदिर की तारीख की घोषणा की आवश्यकता ही नहीं है। वहां मंदिर तो पहले से है और भगवान राम की पूजा भी हो रही है। उन्होंने कहा कि उसको सुसज्जित करने की बात है। अमर सिंह ने कहा कि ये विवाद ही नहीं है कि वहां मंदिर है।

उऩ्होंने कहा कि मंदिर का ताला मोदी जी, संघ या बीजेपी ने नहीं खुलवाया था। ये कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह ने खुलवाया था और उसे कलंक बनाकर बीजेपी के सिर डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब हिंदुत्व की लहर चल रही है, तो सबके अंदर हिंदुत्व जाग गया है, ये तर्कहीन बात है, मंदिर को भव्य बनाने की बात है, जब राम लला की पूजा हो रही है, तो खंडहर में क्यों? उसको भव्य स्तर पर बनना चाहिए और ये होना चाहिए।

यह भी पढ़ें... आर्मी लगाने की मांग पर बीजेपी ने कहा-राम भक्तों को दुश्मन मानते हैं अखिलेश

2019 तक मंदिर नहीं बना तो बीजेपी को मत देना वोट: महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद जैसे पीएम मोदी ने संसद में माथा टेका था वैसे ही अगर अयोध्या में माथा टेक देते तो राम मंदिर बनकर तैयार हो जाता। उन्होंने कहा कि अगर 2019 तक राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ तो बीजेपी को वोट न करें। साथ ही उन्होंने कहा कि हम हम लोगों को मिलकर ही मंदिर बनाना पड़ेगा। उन्होंने शाहजहांपुर में हिंदू शंखनाद सम्मेलन में यह बातें कहीं।

महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी ने लोगों से कहा कि जब चुनाव होना था तब पीएम मोदी ने भी कहा था कि अब मंदिर बनेगा। लेकिन अभी तक मंदिर बनने की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है। उन्होंने भक्तों से अपील की कि अगर 2019 तक मंदिर नहीं बना तो कसम खालो कि अब बीजेपी को वोट नहीं करना है।

यह भी पढ़ें... लो भाई! अब ये जनाब भी राम मंदिर मुद्दे को लपकने की फिराक में

सरकार ने पांच साल में कुछ नहीं किया: आजम खान समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा कि देश के सबसे बहादुर लोग जो छह दिसंबर 1992 को अकेली पुरानी इमारत को गिराने में कामयाब हो गये और बहादुरी का काम हुआ। एक तरफा बहादुरी छह दिसंबर को हुई थी दूसरी बहादुरी फिर कर लें। दोनों बहादुरी इतिहास में लिखी जाएंगी। फौज पहले भी लगी थी। इसमें फौज पीएसी से मतलब नहीं होता। आदेश और हाकिम की नीयत से मतलब होता है। हाकिम खामोश तमाशाई बना हुआ है। बहुत बहादुरी की बात है दूसरा शौर्य दिवस मनाएंगे। आजम ने कहा कि चुनाव है न इसी से वोट मिलेगा। उन्होंने कहा कि चार पढ़े लिखे नौजवान बेरोजगारी से तंग आकर ट्रेन के आगे कूद गए जिनमें से तीन की मौत हो गई और एक जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है। कोई और देश होता तो लोग सड़कों से वापस नहीं जाते जबतक उतना ही खून सत्ता का न बह जाता।

सपा नेता ने कहा कि अब हमारे यहां इतिहास में सबसे बड़ा कारनामा छह दिसंबर को हुआ। बाकी तो बाहर से हुक्मरां आते रहे और हम पर हुकूमते करते रहे। अब हो सकता है दूसरा बड़ा बहादुरी का काम। कोर्ट को खुली चुनौती नहीं बल्कि अधिकार है। आजम ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जाहिर है पांच साल कुछ तो किया नहीं है पांच दिन में कुछ तो कर के दिखाना है। भूख से मरते बिलखते लोगों को कुछ तो दिखाना है।

Tags:    

Similar News