बाबा रामदेव को 2,000 का नोट पसंद नहीं, आप भी जानिए आखिर क्या है इसकी वजह

नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के दौरे पर आए बाबा रामदेव ने सोमवार (20 फरवरी) को कहा कि 2,000 रुपए के करेंसी नोट को नोटबंदी के बाद जारी करना देश के लिए अच्छा नहीं है।

Update: 2017-02-20 11:35 GMT
बाबा रामदेव को 2,000 का नोट पसंद नहीं, आप भी जानिए आखिर क्या है इसका कारण

भोपाल: नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के दौरे पर आए बाबा रामदेव ने सोमवार (20 फरवरी) को कहा कि 2,000 रुपए के करेंसी नोट को नोटबंदी के बाद जारी करना देश के लिए अच्छा नहीं है। इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। देश की अर्थव्यवस्था डगमगा जाएगी।

यह भी पढ़ें ... बढ़ी कैश विदड्राॅल की लिमिट, अब सेविंग अकाउंट से एक हफ्ते में निकालें 50 हजार रुपए

जल्द आएगा देश से बाहर का काला धन

-रामदेव ने कहा कि देश के अंदर और बाहर हर जगह ब्लैक मनी का बोलबाला है।

-नोटबंदी के फैसले से देश में जमा ब्लैक मनी पर चोट पहुंची है।

-लेकिन अब विदेश में जमा ब्लैक मनी पर चोट की जरूरत है।

-सरकार ने ब्लैक मनी पर कड़ा निर्णय लिया है।

-मुझे उम्मीद है कि सरकार देश के बाहर मौजूद ब्लैक मनी को भी देश में लाएगी।

यह भी पढ़ें ... VIDEO: रामदेव योग शिविर: 1 लाख लोगों ने किया सूर्य नमस्कार, बना विश्व रिकॉर्ड

तो इसलिए बाबा नहीं पसंद करते 2,000 का नोट

-मैं 2,000 रुपए के नोट को पसंद नहीं करता।

-ऐसा इसलिए क्योंकि इससे करप्शन बढ़ेगा।

-इसे ले जाना आसान है और अवैध लेन-देन में इसका इस्तेमाल आसान होगा।

-रिश्वत लेने और देने वालों को आसानी होगी।

Tags:    

Similar News