Mahakumbh 2025: ममता कुलकर्णी पर फायर बाबा रामदेव, बोले- किसी को भी बना डाल रहे महामंडेलश्वर

Mahakumbh 2025: योग गुरु बाबा रामदेव, अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के महामंडेलश्वर बनने से भड़क गय हैं। इसे लेकर बाबा रामदेव ने कहा, कोई भी व्यक्ति एक दिन में संतत्व को प्राप्त नहीं कर सकता।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-27 16:01 IST

Baba Ramdev slams Mamta Kulkarni over Mahamandaleshwar issue (Photo: Social Media)

Mahakumbh 2025: योग गुरु बाबा रामदेव, अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के महामंडेलश्वर बनने से भड़क गय हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले 24 साल बाद भारत लौंटी ममता कुलकर्णी को महाकुंभ के दौरान महामंडलेश्वर बनाया गया था। इसे लेकर बाबा रामदेव ने कहा, कोई भी व्यक्ति एक दिन में संतत्व को प्राप्त नहीं कर सकता। इसके लिए वर्षों की साधना और तपस्या की आवश्यकता होती है।

बाबा रामदेव ने मीडिया से बातचीत में कहा, "किसी के भी नाम के आगे 'बाबा' जोड़ देना और ओछी हरकतें करना, रील्स के माध्यम से कुंभ के नाम पर इन सब चीजों को फैलाना बिल्कुल गलत है। असली कुंभ वह है जहां मनुष्य से देवत्व, ऋषित्व, ब्रह्मत्व में आरोहण किया जाता है। यह सब साधना, ध्यान, योग और सत्य, प्रेम, करुणा के माध्यम से होता है।" उन्होंने आगे कहा, "ममता कुलकर्णी जैसे व्यक्तियों का अचानक महामंडलेश्वर बनना उचित नहीं है। साधुता, संतत्व को प्राप्त करने के लिए वर्षों की तपस्या लगती है। आज मैं खुद, स्वामी रामदेव, इस साधुता को पाने में 50 वर्षों का समय लगा है। महामंडलेश्वर बनने के लिए कोई एक दिन का प्रयास नहीं होता, यह एक लंबा और कठोर रास्ता है।"

अश्लीलता पर भी जाहिर की नाराजगी

इसे साथ ही बाबा रामदेव ने हाल ही में महाकुंभ में रील्स के नाम पर फैल रही अश्लीलता और फूहड़ता पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सनातन का महान कुंभ पर्व, जो हमारी जड़ों से जुड़ा हुआ एक भव्य उत्सव है, एक पवित्र और दिव्य त्यौहार है। लेकिन कुछ लोग कुंभ के नाम पर अश्लीलता, नशा और अनुचित व्यवहार को जोड़ रहे हैं, जो इस महाकुंभ का असली उद्देश्य और सार नहीं है।

Tags:    

Similar News