गुजरात चुनावों में ‘बहुजन मुक्ति पार्टी’ ने दी बसपा को कड़ी टक्कर

Update: 2017-12-18 12:57 GMT

नीलमणि लाल

गांधीनगर : गुजरात के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी है और सभी जगह इसके प्रत्याशी बुरी तरह हार गए हैं। जबकि एक नामालूम सी पार्टी ‘बहुजन मुक्ति पार्टी’ ने कहीं बढ़िया प्रदर्शन कर दिखाया है।. अब्दासा विधानसभा सीट का ही उदाहरण देखें तो बीएमपी प्रत्याशी को यहाँ 3 हजार वोट मिले जबकि बसपा प्रत्याशी मात्र 1200 वोट ही पा सका। मांडवी सीट पर भी बीएमपी को बसपा से ज्यादा वोट मिले। अन्य कहीं जगह इन दोनों दलों के बीच वोटों का अंतर बहुत कम रहा है।

ये भी देखें : गांव में ही नहीं चला मोदी का ‘मैजिक’, कांग्रेस प्रत्याशी ने BJP कैंडिडेट को रौंदा

गुजरता चुनाव में बीएमपी 32 सीटों पर जबकि बसपा 144 सीटों पर लड़ी थी।

बीएमपी की स्थापना 6 दिसंबर 2012 को हुयी थी. यह ‘बामसेफ’ की राजनीतिक शाखा है।. बामसेफ की स्थापना 1971 में कांशीराम, डीके खापर्डे और दीना भाना ने की थी।

बीएमपी ने 2014 के लोक सभा चुनावों में 232 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। लेकिन इसे मात्र 0.1 फीसदी वोट ही हासिल हुए।

Tags:    

Similar News