Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में सबसे बड़ा मुद्दा बने बजरंगबली
Karnataka Elections 2023: भाजपा की ओर से बजरंगबली को मुद्दा बनाए जाने के बाद अब कांग्रेस सियासी नुकसान बचाने की कोशिश में जुट गई है। कांग्रेस की ओर से वादा किया गया है कि राज्य की सत्ता हासिल होने पर पार्टी पूरे राज्य में हनुमान मंदिरों का निर्माण कराने के साथ ही पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार भी कराएगी। कांग्रेस का यह सियासी दांव भाजपा के तीखे हमलों से बचने का रास्ता माना जा रहा है।;
Karnataka Elections 2023: कर्नाटक की सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई अब काफी तीखी हो गई है। बजरंग दल पर बैन लगाने के कांग्रेस के वादे के बाद अब कर्नाटक के चुनाव में बजरंगबली सबसे बड़ा मुद्दा बनकर उभरते दिख रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कांग्रेस पर बजरंगबली को कैद करने की कोशिश का आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। प्रधानमंत्री मोदी अपनी सभाओं में बजरंगबली के जयकारे लगवा रहे हैं। बड़ा सियासी हथियार हासिल होने के बाद भाजपा इस मुद्दे के जरिए हिंदू वोट बैंक को गोलबंद करने की कोशिश में जुट गई है।