Baramulla Encounter: बारामूला में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी शहीद
Baramulla Encounter: बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षा बलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इस कार्रवाई में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए।
Baramulla Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षा बलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इस कार्रवाई में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए।
बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सिपाही भी शहीद हो गया।
तलाशी के दौरान मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि, बारामूला के क्रीरी इलाके में नजीभात क्रॉसिंग पर आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली। विशेष इनपुट से मिली सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। जिसके बाद, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकवादी मारे गए।
भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
इस कार्रवाई में, तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया। मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुए हैं।
आईजीपी कश्मीर ने किया ट्वीट
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया, कि 'पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस के जवान तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं। इस एनकाउंटर पर आईजीपी कश्मीर ने एक ट्वीट भी किया है।